शांति समिति की बैठक में पुलिस ने दिए सख्त निर्देश दिए, डीजे तेज अबाज में बजने एवं भड़काऊ नारे लगाए पर खैर नहीं 

schol-ad-1

शांति समिति की बैठक में पुलिस ने दिए सख्त निर्देश दिए, डीजे तेज अबाज में बजने एवं भड़काऊ नारे लगाए पर खैर नहीं

फोटो 01

अनोखा तीर नर्मदापुरम। आगामी आने वाले हिन्दू त्योहारों को देखते हुए सिटी कोतवाली थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। शांति समिति की बैठक में पुलिस ने दिए सख्त निर्देश दिए हैं कि डीजे धीरे बजाने भड़काऊ नारे लगाने पर खैर नहीं। कोतवाली में शनिवार को शाम 5 बजे आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में गणेश चतुर्थी, ईद के दौरान शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए। एसडीओपी जितेंद्र पाठक व कोतवाली थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक गुरकरन सिंह के निर्देश पर यह बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीओपी जितेंद्र पाठक यातायात डीएसपी संतोष मिश्रा थाना प्रभारी कोतवाली कंचन सिंह ठाकुर थाना प्रभारी देहात तहसीलदार, नगर पालिका अधिकारी एमपीबी अधिकारी सहित शहर के पार्षद शहर काजी पत्रकार व अन्य गणमान्य नागरिक शांति समिति की बैठक में मौजूद रहे जिसमें आगामी त्योहारों को लेकर चर्चा हुई। वहीं निर्देश दिए गए कि वे पंडाल के प्रमुख और वॉलंटियर का नाम व मोबाइल नंबर थाने में जमा करें। पंडालों में टी.सी. कनेक्शन और उचित प्रकाश व्यवस्था अनिवार्य की गई है। पंडालों में 24 घंटे में कम से कम 2 लोगों की मौजूदगी जरूरी होगी। अग्निशमन के लिए पानी और रेत की व्यवस्था करनी होगी।मूर्ति विसर्जन को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए गए। गहरे पानी में जाकर विसर्जन न करने और तैराकों की मदद लेने को कहा गया। विसर्जन स्थल पर प्रशासन द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स का पालन करना होगा।जुलूस के दौरान डीजे की आवाज निर्धारित सीमा में रखनी होगी। भड़काऊ नारेबाजी और गाने पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। झंडों में धातु की जगह लकड़ी या पीवीसी पाइप का इस्तेमाल करना होगा। डीजे वाहन पर किसी को बैठने की अनुमति नहीं होगी।

 

Views Today: 2

Total Views: 90

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!