वनांचल के कायदा में ट्रेन के डब्बों में लगती है स्कूल

schol-ad-1

सादिक खान मंसूरी, रहटगांव। यदि आपको जानकारी लगें की बच्चे ट्रेन के डिब्बो में बैठकर पढ़ाई करते हैं तो आप को यह अचरज लगेगा, आप सोच रहे होंगे कि यह कोई ट्रेन है जिसमें स्कूल के बच्चे जा रहे हैं। लेकिन हकीकत कुछ और ही है, जो आपको इस खबर को पढ़ने के बाद ही पता चलेगी। दरअसल, यह कोई ट्रेन नहीं है। क्यों चौंक गए न जानकर। असल में आपको जो तस्वीर नजर आ रही है वह सिर्फ आपकी आंखों को धोखा दे सकती है। पहली बार देखने में यह कहीं से भी किसी स्कूल की क्लास तो नहीं ही लगती।  इस पूरे स्कूल को बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है। कायदा की शिक्षा एक्सप्रेस में सवार इस विद्यालय में बच्चे पढ़ते हैं। स्कूल का बरामदा बिलकुल रेलवे स्टेशन जैसा नजर आता है। आप दूर से इस स्कूल को देखेंगे तो यही लगेगा कि रेलवे स्टेशन पर ट्रेन खड़ी है। स्कूल के बरामदे में लगे पिलर भी इस तरह से पेंट किए गए हैं कि जैसे स्टेशन पर लगे लोहे के पिलर हो। इस पूरे स्कूल को बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है। कायदा की शिक्षा एक्सप्रेस में सवार इस विद्यालय में बच्चे पढ़ते हैं। जानकारी के मुताबिक वनांचल की एक मात्र स्कूल पीएमश्री शासकीय हाईस्कूल कायदा जो कि चित्रकला एवं पेंटिंग का एक आकर्षण केंद्र बना हुआ है। भारत सरकार की नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत निपुण भारत के अंतर्गत पीएमश्री योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके अंतर्गत स्कूल की दीवारों पर बच्चों को सीखने सिखाने के लिए कई प्रकारों की पेंटिंग चित्रकला की गई है। जिससे शाला सुंदर एवं स्वच्छ एक आकर्षण बनी हुई है, जिस विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति तथा नामांकन में भारी बदलाव आया। विद्यालय के समस्त शिक्षक साथियों ने भरपूर मेहनत कर संस्था प्रमुख कमल सिंह भलावी के मार्गदर्शन में आगे कदम बढ़ाया हैं। शाला प्रभारी के द्वारा बताया गया कि विभाग के डीईओ एवं डीपीसी तथा बीईओ के मार्गदर्शन में सरकार की समस्त योजनाओं को छात्र तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा मंडल कायदा सतीश इवने ने बताया की शिक्षकों ने स्कूल को जब रेलवे स्टेशन जैसा लुक देने का प्रस्ताव रखा गया तो यह बच्चों को भी बेहद पसंद आया और अब देखिए यह  रेलवे स्टेशन के रूप में कैसा नजर आता है। वहीं सहायक संचालक बलवंत पटेल ने बताया की कायदा में पीएम श्री योजना के तहत आकर्षक पेंटिंग के माध्यम से बच्चों का ध्यान आकर्षित एवं पढ़ाई में नवाचार किया गया है। जिले में 8 पीएम श्री विद्यालय को इस योजना के तहत नवीन स्वरूप दिया जा रहा है। वनांचल में यह पहला स्कूल होगा, जिसको ऐसा लुक दिया गया है। वहीं इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी डीएस रघुवंशी ने बताया कि कायदा में पीएमश्री योजना के तहत दिवारो पर पेंटिंग कराई गई है। शासन की मंशानुरूप बच्चों का पढ़ाई में मन लगा रहे इसके लिए शिक्षा विभाग प्रयासरत हैं।

Views Today: 22

Total Views: 22

Leave a Reply

error: Content is protected !!