-दतिया से आकर युवक युवती को जबरन ले जा रहे थे परिजन
-युवती ने कहा.. मैंने शादी की अब पति के साथ ही रहूंगी
अनोखा तीर, हरदा। दिन दहाड़े हवेली होटल के समीप एक युवक युवती को कुछ लोगों ने कार से उतरकर जबरन गाड़ी में बैठा लिया। आसपास के लोगों ने जब इस घटना को देखा तो उन्होंने तत्काल इस घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लग रहा था कि कुछ लोग युवक युवती का अपहरण कर ले जा रहे हैं। इस घटना में एक स्थानीय व्यक्ति की भी भूमिका दिखाई दे रही थी। जब तत्काल पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में जांच की तो पता लगा कि युवक युवती दतिया के रहने वाले हैं, दोनों पिछले एक माह से हरदा में रह रहे थे। उन्होंने घर से भागकर शादी कर ली थी। परिजन उन्हें समझाने के हिसाब से गाड़ी में जबरदस्ती बैठाकर ले जा रहे थे। बाद में जब पुलिस का दबाव पड़ा तो परिजन युवक युवति के साथ पुलिस थाने पहुंचे और युवक युवती ने अपने बयान दर्ज कराए। हरदा एसपी अभिनव चौकसे ने बताया कि युवक और युवती एक ही गांव के निवासी हैं और दोनों ने करीब डेढ़ महीने पहले दिल्ली जाकर लव मैरिज की थी। इसके बाद वे हरदा आ गए थे और यहां पिछले करीब 20 दिनों से रह रहे थे। युवक यहां रोजगार की तलाश कर रहा था। जिन लोगों ने युवक युवती को ले जाने का प्रयास किया था, उन पर पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर रही है। युवती ने अपने पति के साथ ही रहने की इच्छा व्यक्त की है। एसपी श्री चौकसे ने युवक युवती को सुरक्षा देने की बात कही है। युवती दो भाइयों की इकलौती बहन है। परिजनों को उसकी मोबाइल लोकेशन 8 दिन पहले हरदा में मिली थी, जिसके बाद वे उसे लेने यहां पहुंचे।
Views Today: 18
Total Views: 18