-किसान पर कार्यवाही के विरोध में धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक
अनोखा तीर, हरदा। जिले के गोंदागांव गंगेश्वरी में एक किसान पर कार्रवाई के खिलाफ राजनीतिक माहौल गरमा गया है। किसान मोहित राजपूत को हिरासत में लिए जाने के बाद कांग्रेस के दोनों विधायक अभिजीत शाह और डॉ. आरके दोगने शुक्रवार शाम को करताना चौकी के सामने धरने पर बैठ गए। घटना की शुरुआत 4 अप्रैल को हुई, जब बिजली वितरण कंपनी के जेई संदीप डूडी गोंदागांव गंगेशरी में किसान मोहित राजपूत की मूंग की फसल के बीच से खंभा लगाने पहुंचे। किसान ने फसल को नुकसान न हो, इस उद्देश्य से कटाई के बाद कार्य करने या वैकल्पिक रास्ते से कार्य करने की मांग की। इसी बात पर किसान और जेई के बीच बहस हो गई। बाद में जेई ने 9 अप्रैल को किसान के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करा दिया।
किसान की गिरफ्तारी के बाद बढ़ा मामला
शुक्रवार को पुलिस द्वारा किसान को हिरासत में लिए जाने की खबर सामने आते ही विधायकों ने मोर्चा संभाल लिया। करताना चौकी के सामने धरना शुरू कर दिया गया, जो देर शाम तक जारी रहा। विधायक अभिजीत शाह ने आरोप लगाया कि जेई डूडी लगातार किसानों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं, फोन नहीं उठाते और गुंडागर्दी जैसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने किसान पर दर्ज एफआईआर को गलत बताया। इस संबंध में हरदा विधायक डॉ. आरके दोगने ने कहा कि किसान के खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया है, और इसका वे पुरजोर विरोध करते रहेंगे। उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की। इस बीच करताना चौकी प्रभारी अनिल गुर्जर ने बयान जारी कर कहा कि पुलिस ने प्रक्रिया के अनुसार वैधानिक कार्रवाई की है। यदि विधायकों को किसी भी प्रकार की शंका है, तो वे लिखित आवेदन दें, जिससे निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जा सके।
Views Today: 12
Total Views: 12