आबकारी एक्ट तहत 2 लाख 19 हजार रुपए की हाथ भट्टी शराब एवं महुआ लहान जप्त

नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना के आदेश पर आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए हैं अवैध शराब विक्रय निर्माण परिवहन संग्रहण करने बालों विशेष अभियान के अंतर्गत रविवार को वृत्त नर्मदापुरम अ मे आबकारी दल कुचवांदिया मोहल्ला , सिकलीकर मोहल्ला , मछ्ली बाजार, एवं मालाखेड़ी में संदिग्ध स्थलों पर छापामार कार्रवाई कर 45 लीटर हाथभट्टी शराब एवं 550 किलो ग्राम महुआ लहान जप्त कर प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.1(क) के तहत 05 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए |इसी प्रकार वृत्त नर्मदापुरम
ग्राम आरी में 600 किलोग्राम लाहन
20लीटर हाथ भट्टी मदिरा2 प्रकरण अज्ञात। रविवार को कुचबंदिया मोहल्ला माखन नगर 300 किलोग्राम लाहन 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा ग्राम बागरा तवा 250 किलोग्राम लाहन ग्राम जावली 300 किलोग्राम लाहन आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कुल 5 प्रकरण कायम कुल 850 किलोग्राम लाहन 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त कार्रवाई मे आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार वासुदेव चार्य त्रिपाठी,आरक्षक धर्मेंद्र बारंगे, गणपति बोबडे, भावना यादव योगेश कुमार,,सैनिक मदन गोस्वामी,मोहनलाल यादव,दशरथ यादव थे। सराहनीय योगदान रहा | आबकारी दल द्वारा सटीक सूचनाएं संकलित कर इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी
Views Today: 4
Total Views: 404