-नर्मदा परिक्रमा पूर्ण करने वाले भक्तों के लिए हुआ भंडारा
अनोखा तीर, हरदा। विश्नोई समाज के नर्मदा भक्तों की परिक्रमा पूर्ण होने पर शनिवार को नीमगांव स्थित श्रीगुरु जम्भेश्वर मंदिर में भंडारा आयोजित किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में समाज सहित अन्य समाजों के लोग पहुंचे और परिक्रमावासियों के पैर छूकर उन्हें भेंट स्वरूप में श्रीफल सहित अन्य सामग्री दी। कार्यक्रम में कोशिश पर्यावरण सेवक टीम नीमगांव ने अभियान चलाया। कार्यक्रम में आने वाले लोगों को तांबे के लोटों में पानी पिलाया, जो लोग प्लास्टिक की पन्नियों में श्रीफल या कोई उपहार सामग्री लेकर पहुंचे, उन्हें प्लास्टिक का उपयोग न करने का निवेदन करते हुए कपड़े के बैग दिए गए। टीम के मप्र प्रभारी शांतिलाल विश्नोई ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व राजस्व मंत्री कमल पटेल ने खुद अपने हाथों से तांबे के लोटों से लोगों को जलपान कराया। लोगों को कपड़े के बैग और पक्षियों के लिए सकोरे बांटे। पटेल ने कोशिश पर्यावरण सेवक टीम नीमगांव तथा प्रभारी शांतिलाल विश्नोई के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश के जाने माने पर्यावरणविद् राजस्थान के जोधपुर निवासी खमुराम विश्नोई के नेतृत्व में यह जो काम किया जा रहा है व अद्वितीय है। इससे न केवल लोगों को पर्यावरण संरक्षण, गौरेया संरक्षण, जूठन न छोड़ने और प्लास्टिक का उपयोग न करने जैसी महत्पूर्ण सीख मिल रही है, बल्कि युवा और बच्चे भी इस पवित्र अभियान से जुड़ रही है, ऐसी सभी को सीख मिल रही है। कार्यक्रम के दौरान आरआई पुरुषोत्तम विश्नोई, सांसद प्रतिनिधि राजू कमेड़िया, नगर पालिका उपाध्यक्ष अंशुल गोयल, बंटी पवार, राजेश गोदारा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी तांबे के लोटों में लोगों को जलपान कराया और अभियान की प्रशंसा की। टीम प्रभारी विश्नोई ने कहा कि इस अभियान में उनकी टीम के साथी पर्यावरण सेवक सुंदरलाल लोल मिर्जापुर, देवीलाल पंवार नीमगांव, रामनिवास मांजू अबगांवकलां, गजानंद सारन कांकरिया, तनीष पोट्लया नीमगांव, अंशुल बेनीवाल नीमगांव तथा माधव विश्नोई ने अपनी सेवाएं दी।
Views Today: 2
Total Views: 90