जादू टोने की शंका में आरोपी ने की मौसी की निर्मम हत्या

– पुलिस ने 24 घंटे में किया हत्या का खुलासा

अनोखा तीर, कांटाफोड़। ग्राम कालापाठा के जंगल में सोमवार को मिले अज्ञात शव के मामले में एडिशनल एसपी एचएन बाथम ने कांटाफोड़ थाने पर प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा किया है। एडिशनल एसपी ने बताया कि एक अज्ञात महिला का शव सढ़ी-गली अवस्था में ग्राम कालापाठा के पास जंगल में पड़ा मिला। सूचना की तस्दीक के लिए मौके पर पहुंचे उक्त महिला के शव का फोटो ग्राफ सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित करने पर महिला के शव की शिनाख्त अमनता पति गोरेलाल तिलवारे निवासी ग्राम पिपल्या नानकर थाना नेमावर हाल मुकाम पटेल नगर इंदौर के रुप में हुई। एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर भौतिक साक्ष्य एकत्रित किए। मामला मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। परिजनों के कथन अनुसार मृतिका अमनता को आखिरी बार मुकेश लोंगरे के साथ देखा गया। मुकेश पर हत्या की शंका होने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गहलोद द्वारा तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी करने निर्देशित किया गया। एडिशनल एसपी एचएन बाथम एवं एसडीओपी सृष्टि भार्गव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कांटाफोड़ सुरेखा निमोदा द्वारा विशेष टीम गठित की गई। जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्य के आधार पर अज्ञात संदेही आरोपी मुकेश लोंगरे पिता शिवलाल  से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह उसकी पत्नी के साथ करीब 3 साल से इंदौर में रहकर मजदूरी कर रहा है। उसकी शादी को 4 वर्ष हो गए हैं अभी तक कोई संतान नहीं हुई है उसे शंका थी कि पड़ोस में रहने वाली मौसी अमनता ने कोई जादू टोना किया है। जिसके चलते आरोपी ने उसकी मौसी अमनता की हत्या करने की साजिश की। आरोपी रोबोट चौराहा इंदौर से उसकी मौसी को नर्सरी के जंगल कटवाने का बोलकर अपने साथ काला पाठा के जंगल लेकर आया और वहां पर दाराती से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी और महिला का शव वहीं जंगल में छुपा दिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। उक्त कार्यवाही में कांटाफोड़ थाना प्रभारी सुरेखा निमोदा, उपनिरीक्षक विजय डोड, विनय बघेल, प्रधान आरक्षक अशोक शर्मा, रामवीर सिंह, सुरेश, दिलीप, राकेश रावत, प्रकाश, अर्जुन की सराहनीय भूमिका रही।

Views Today: 4

Total Views: 546

Leave a Reply

error: Content is protected !!