शराब के अवैध परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल होगी राजसात  

-जप्त 60 लीटर शराब को नष्ट किया जाएगा
अनोखा तीर, हरदा। शराब के अवैध परिवहन में प्रयुक्त होण्डा कम्पनी की मोटर सायकिल क्र.एमपी 47 जेडबी 6503 वाहन को राजसात करने के आदेश कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आदित्य सिंह ने मंगलवार को जारी किए है। जारी आदेश में जप्त की गई लगभग 12 हजार रूपये मूल्य की 60 लीटर शराब को नष्ट करने के निर्देश भी दिए हंै। शराब नष्टीकरण की कार्यवाही नष्टीकरण समिति के समक्ष की जाएगी। उल्लेखनीय है कि गत दिनों मुखबिर की सूचना पर ग्राम गोमगांव की ओर से भीलटदेव मंदिर के आगे होण्डा कम्पनी की मोटर सायकिल को सिराली पुलिस द्वारा रोका गया। मोटर सायकिल पर नीले रंग के दो प्लास्टिक के 30-30 लीटर के कुप्पे बंधे थे, जिनमें जांच के दौरान हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब पायी गई थी।

Views Today: 2

Total Views: 496

Leave a Reply

error: Content is protected !!