अनोखा तीर, हरदा। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय हरदा में 90 घंटे का रोजगारोन्मुखी सर्टिफिकेट कोर्स का संचालन 3 जनवरी से किया गया। जिसमें महाविद्यालय के आठ विद्यार्थी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और आठ विद्यार्थी फिंटेक विथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स में लाभान्वित हुए। 08 मार्च को उक्त दोनों कोर्सेज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की कक्षाएं सम्पन्न हुई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरुण सिकरवार ने बताया कि आज का युग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का युग है यह सर्टिफिकेट कोर्स से निश्चित ही विद्यार्थियों लाभान्वित होंगे और उन्हें भविष्य में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। महाविद्यालय के नोडल अधिकारी रवि व्यास ने बताया कि 90 घंटे के सर्टिफिकेट कोर्स में विद्यार्थियों को सप्ताह में तीन दिन की कक्षाएं समय 2 बजे से 4 बजे तक माइक्रोसॉफ्ट मीट के माध्यम से संचालित की गई। जिसमें व्याख्यान, तकनीकी सत्र, हैंड्स ऑन प्रैक्टिस सत्र, एलएमएस पर रिकॉर्ड सेशन आयोजित किए गए। अंत में विद्यार्थियों से सम्बन्धित कैप्शन प्रोजेक्ट दिया गया, जिसका फाइनल प्रेजेंटेशन माइक्रोसॉफ्ट मीट से लाइव लिया जाएगा। कोर्स में सफल विद्यार्थियों को आईआईटी दिल्ली द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। कोर्स की छात्रा वैष्णवी धनगर ने बताया इस कोर्स का पाठ्यक्रम बहुत व्यापक और रुचिकर लगा। शिक्षकों ने जटिल अवधारणाओं जैसे पायथन प्रोग्रामिंग, डेटा विश्लेषण और मशीन लर्निंग एल्गोरिदम आदि को अच्छे तरीके से समझाया। कोर्स के छात्र पीयूष लोवंशी ने बताया कि यह कोर्स एक बहुत अच्छा कोर्स है। इस कोर्स में विशेष रूप से पायथन और मशीन लर्निंग सीखी है। यह कोर्स भविष्य के अवसरों के लिए फायदेमंद रहेगा। कोर्स में विद्यार्थियों को परिचय सत्र, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का परिचय, एआई उपयोग की नैतिकता संबंधी चिंता और जिम्मेदारियां, पायथन का परिचय, संभाव्यता और सांख्यिकी की मूल बातें, संभाव्यता और सांख्यिकी की मूल, डेटा और बड़ा डेटा, पर व्यावहारिक अनुभव, अनसुपरवाइज्ड लर्निंग तकनीक के बारे में बताया। महाविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ. राकेश परस्ते ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में विद्यार्थियों को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से और वर्तमान समय की जॉब मार्केट हेतु आवश्यक स्किल्स के अनुरूप नियमित रूप से विभिन्न रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। 10 मार्च से उन्नति फाउंडेशन संस्थान बेंगलुरु के प्रशिक्षकों द्वारा नि:शुल्क स्पोकन इंग्लिश एवं डेवलपमेंट स्किल्स की प्रशिक्षण प्रारंभ हो रही है, जिसे स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजनांतर्गत संचालित किया जाएगा। विद्यार्थियों को रोजगार एवं स्वरोजगार हेतु आवश्यक स्किल्स प्रदान करने के लिए महाविद्यालय सतत प्रत्यनशील एवं प्रतिबद्ध है।
Views Today: 38
Total Views: 38