युवा शिक्षित होगा तभी भारत विकसित होगा : प्रभात कुमार
अनोखा तीर, हरदा। हरदा आदर्श महाविद्यालय हरदा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर जो कि ग्राम पंचायत रन्हाई कलां में 17 फारवररी से 23 फरवरी तक संचालित किया जा रहा है। जिसकी दूसरे दिन की शुरुआत प्रभात फेरी के साथ की, इसके पश्चात योगा, व्यायाम आदि किया गया। इसके पश्चात परियोजना कार्य में परिसर और उसके आसपास की साफ-सफाई तथा ग्राम में रैली निकाल कर चौराहे ओर मंदिर परिसर के आसपास सफाई की एवं ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति नुक्कड़ नाटक कर जागरूक किया। बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में जेल अधीक्षक प्रभात कुमार उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में वाणिज्य विभाग की सहायक प्राध्यापिका प्रीति अग्रवाल उपस्थित रही। इस सत्र की अध्यक्षता गौरी मल्हारे एवं आनंद भुसारे ने की। मुख्य अतिथि प्रभात कुमार ने कहा कि भारत के युवा देश की सबसे बड़ी ताकत हैं, एक जीवंत और गतिशील पीढ़ी जो 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार कर रही है। विकसित भारत की संकल्प की सिद्धि में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। सभी युवा विकसित भारत के लिए संकल्पित अमृत पीढ़ी के प्रतिनिधि है। भारत जब 2047 में आज़ादी की 100वीं सालगिरह मनाएगा तो उस समय आज का युवा पीढ़ी ही राजनेता, व्यापारी, अधिकारी, उद्योगपति, समाजसेवी, शिक्षक, साहित्यकार, इंजीनियर आदि के रूप में देश का नेतृत्व करेगी। विशिष्ट अतिथि प्रीति अग्रवाल ने कहा कि देश के भविष्य को आकार देने में युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी हो। इस परिवर्तनकारी पहल का उद्देश्य भारत के युवाओं की सामूहिक क्षमता का दोहन करना है, ताकि उन्हें देश के विकास में समग्र रूप से योगदान देने के लिए सशक्त बनाया जा सके। इस बौद्धिक सत्र में सहायक प्राध्यापक महेन्द्र सोलंकी ने कहा कि हम सभी के द्वारा लोगों को विकसित भारत के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। हमें इस सपने को साकार करने के लिए विशेष रूप से युवा दिमागों को प्रेरित करना चाहिए। इस दौरान स्वयंसेवक आनन्द भुसारे, गौरी मल्हारे, सौरभ, पलक ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बौद्धिक सत्र में आए अतिथियों के प्रति आभार छात्रा कार्यक्रम अधिकारी छाया ने व्यक्त किया एवं संचालन स्वयं सेवक आनंद लोधी व तुलसी धनगर ने किया।
Views Today: 6
Total Views: 190