गौ सेवा कर मनाया बिटिया का जन्मदिवस

schol-ad-1

 अनोखा तीर, हरदा। छोटी हरदा के जेवल्या परिवार ने अपनी बिटिया का जन्मदिवस गो सेवा कर मनाया। गौरतलब है कि अतरसमा में हुई भागवत कथा में संत प्रहलाद दास जी महाराज ने क्षेत्र वासियों से अपने बच्चों के जन्मदिन और शादी की शालगिराह गौशाला को गौवंश की सेवा कर मनाने का संकल्प दिलाया था। जिसकी प्रति पूर्ति हेतू विजय जेवल्या ने अपनी बेटी मान्या के जन्ददिन के अवसर पर अतरसमा में बनी गौशाला में गौवंश की पूजा कर उन्हें सुदाना, गुड, फल और आटे का भोग करा कर बिटिया के जन्मदिवस मनाया। साथ ही जेवल्या परिवार ने क्षेत्र वासियों से भी आग्रह किया है वह भी अपनी सनातन परंपरा के अनुसार गो सेवा करके अपने बच्चों का जन्मदिवस मनाए।

Views Today: 2

Total Views: 148

Leave a Reply

error: Content is protected !!