नर्मदा परिक्रमावासियों के मुंह पर थूंका

पुलिस ने गिरफ्तार कर निकाला जुलूस
 अनोखा तीर, खातेगांव। देवास जिले के खातेगांव थाना क्षेत्र में नर्मदा परिक्रमा मार्ग तमखान में नर्मदा परिक्रमा वासियों पर विशेष संप्रदाय के कुछ लोगों द्वारा थूकने की घटना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। पुलिस प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें दो आरोपियों का खातेगांव मुख्य मार्ग से जुलूस निकाला गया। पुलिस ने मोहसिन पिता अफजल जाति मेवाती निवासी तामखान, अकबर पिता कय्यूम मेवाती निवासी अजनास उम्र 20-22 वर्ष को गिरफ्तार किया। वहीं तीसरा आरोपी नाबालिक होने के कारण पुलिस ने परिजनों के समक्ष काउंसलिंग कर भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं में लिप्त न रहने की समझाईश दी।  दो आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। खातेगांव थाना प्रभारी विक्रांत झंझोट ने बताया कि नर्मदा परिक्रमावासी प्रकाशचंद यादव निवासी सनगाव तहसील राजपुर जिला बड़वानी ८ परिवार के साथ मोटरसाइकिल से यात्रा कर रहे थे। तभी ग्राम तमखान में वर्ग विशेष के लोगों ने मोटरसाइकिल पर बैठी श्रीमती आशा बाई व प्रकाशचंद यादव के मुंह पर थूक दिया। प्रकाश चंद की शिकायत पर  पुलिस ने मामला दर्ज कर ग्राम दुदवास एवं अजनास से तीन आरोपियों को गिरफतार किया था।
हिंदू संगठन ने बैठक कर लिया निर्णय
खातेगांव नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद सहित हिंदू संगठन के समस्त पदाधिकारी एवं संगठन से जुड़े बड़ी संख्या में युवाओं ने बैठक कर इस प्रकार के कृत्य करने वाले आरोपियों पर रासुका जैसी सख्त कठोर कार्रवाई की जाने चाहिए की बात रखी। हिंदू संगठन के पदाधिकारी ने निर्णय किया कि बुधवार को खातेगांव नगर बंद दोपहर 2 बजे तक रहेगा। सभी हिंदू संगठन एवं समस्त खातेगांववासी दोपहर 2 बजे नगर के प्राचीन राम मंदिर पहुंचे, जहां से सभी लोग नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए एक रैली के रूप में पुलिस थाना पहुंचेंगे, जहां अपनी मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे।

Views Today: 2

Total Views: 230

Leave a Reply

error: Content is protected !!