पारम्परिक खेलों के प्रोत्साहन से युवाओं में सोशल मीडिया के अतिवाद से बचाया जा सकता है : नीरज गुर्जर

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

 

अनोखा तीर, हरदा। प्रयास सामाजिक समिति कुकरावद नवांकुर संस्था चयनित मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड हरदा द्वारा संत रविदास जयंती पर ग्राम कुकरावद के रस्साकस्सी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता टीम को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रयास सामाजिक संस्था के सीईओ नीरज गुर्जर ने कहा कि युवाओं में बढ़ता सोशल मीडिया का अतिवाद को कम करने तथा उनमें सामूहिक नेतृत्व का विकास हो इस उदेश्य से पारम्परिक खेलो के माध्यम से उन्हें आगे बढ़ाना है युवाओं को सशक्त करना है। प्रयास संस्था के अध्यक्ष दुर्गेश खोरे द्वारा सामाजिक समरसता की शपथ दिलवाई गईं तथा आदर्श ग्राम हेतु नवाचार के विषय को रखा गया। प्रयास संस्था के नवाकुंर प्रभारी नितिन टाले ने बताया कि संस्था द्वारा वाचनालय भी बनाया गया है, उसमें जल्द ज्ञानवर्धक पुस्तकों को रखा जाएगा। इस अवसर पर दुर्गेश मालवीय, मयंक खोरे, नितेश पवार सहित अनेक युवा उपस्थित थे।

Views Today: 4

Total Views: 442

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!