– कुंभ स्नान का लिया लाभ, संत रामजी बाबा समाधि पर भक्तों ने टेका माथा
अनोखा तीर, नर्मदापुरम। माघ-पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को पुण्य सलिला मां नर्मदा में हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। प्राचीन सेठानी घाट, कोरी घाट, विवेकानंद घाट सहित शहर के सभी घाटों पर अलसुबह से ही नर्मदा में स्नान का सिलसिला शुरू हुआ। स्नान के बाद घाट पर श्रद्धालुओं ने पूजन-पाठ व मां नर्मदा की आराधना की। बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाट पर नजर आए। स्नान और पूजन पाठ का सिलसिला दिन भर चलता रहा। देर शाम को सेठानी घाट पर मां नर्मदा की महाआरती हुई। माघ पूर्णिमा पर देश की पवित्र नदियों में स्नान का महत्व होता है। बुधवार को एक लाख श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा में स्नान कर कुंभ स्नान का लाभ उठाया है। नर्मदापुरम के अलावा हरदा, इटारसी, बैतूल, विदिशा भोपाल, बीना, रायसेन, विदिशा, सीहोर सहित अन्य शहरों से बड़ी संख्या में महिला-पुरुष स्नान करने पहुंचे। अलसुबह से ही स्नान का सिलसिला शुरू हुआ। रेलवे स्टेशन पर स्नान कर लौटने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ रही। जिले के आंवलीघाट, सांडिया, बाबरी घाट, खोकसर, बांद्राभान संगम घाट पर भी श्रद्धालुओं ने नर्मदा स्नान किया। माघ पूर्णिमा के दिन नर्मदांचल के प्रसिद्ध संत शिरोमणि स्वामी रामजी बाबा की जयंती मनाई जाती है। वहीं रामजी बाबा समाधि के सामने गुप्ता ग्राउंड मेला लगता है। सुबह से ही समाधि पर दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भक्त लंबी लंबी लाइन में लगकर समाधि पर माथा टेक कर आशीर्वाद ले रहे। आज से ही रामजी बाबा का मेला भी शुरू हो गया है, मान्यता है कि रामजी बाबा समाधि मंदिर के दर्शन से श्रद्धालुओं की सभी मान्यता पूरी होती है। खासकर संतान की कामना भी बाबा की कृपा से पूरी होती है। भंडारा समिति के मुकेश बाटरे ने बताया कि विगत कई वर्षों पहले यह भंडारे की शुरुआत 5 किलो सूजी से किया गई थी जो कि अब 25 क्ंिवटल आटे की पूरी बनाई जाती है, यह भंडारा जन सहयोग से किया जाता है। डेढ़ लाख अधिक श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।
Views Today: 2
Total Views: 26