अनोखा तीर, हरदा। गुरूवार की शाम आयुष विभाग में कार्यरत एक क्लर्क ने अपने शासकीय मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार राहुल साहू उम्र ३८ वर्ष निवासी सागर हरदा के आयुष विभाग में क्लर्क के पद पर कार्य करता था और परिवार सहित सरकारी आवास में रहता था। गुरूवार की शाम उसने पत्नी और बेटी को बाजार से सब्जी लाने के लिए भेजा जब वह बाजार से वापस घर लौटी तो उन्होंने राहुल को फांसी के फंदे पर लटका देखा। आसपास के लोगों की मदद से राहुल को तुरंत एक निजी अस्पताल लेकर गए। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार सुबह जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। वही पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Views Today: 2
Total Views: 30