अनोखा तीर, सोडलपुर। ग्राम में चल रहे श्री गुरु कान्हा बाबा मेले में रविवार को दिनभर चहल-पहल बनी रही। शक्रवार रात्रि और शनिवार को हुई बारिश के चलते गलियों में कीचड़ हो गया था, लेकिन रविवार को दिनभर मौसम साफ रहने के चलते गलियों का कीचड़ सूख गया और ग्राम सहित आसपास के क्षेत्रवासियों ने पहुंचकर मेले में लगी दुकानों से जमकर खरीदारी की। इधर मेले में ग्रहकी के चलते व्यापारियों में भी खुशी देखी गई। अगले 8 दिनों तक अब मेले में लगातार दिन प्रतिदिन भीड़ बढ़ेगी।
Views Today: 4
Total Views: 444