ब्राह्मण समाज का हनुमत शक्ति जागरण ३१ दिसंबर को

 

अनोखा तीर, हरदा। ब्राह्मण समाज हरदा द्वारा धर्म एवं संस्कृति रक्षा के महाअभियान में वर्ष की अंतिम संध्या पर विश्व शांति व मानव कल्याण के उद्देश्य से श्री हनुमंत शक्ति जागरण के तहत सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया है। ब्राह्मण समाज हरदा के अध्यक्ष रजनीश शर्मा ने बताया कि विगत दो वर्षो से संगठन द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान में सभी सनातनी बंधु अपने निकट के मंदिर में अपनी उपस्थिती देते हुए 5 हनुमान चालीसा का पाठ करते आ रहे हंै। इस वर्ष भी जिले के युवाओं, महिलाओं, वारिष्टों में जोश देखने को मिल रहा है। इस साल मंदिरो में खीर की प्रसादी की व्यवस्था भी कुछ समितियों द्वारा की जा रही है। उन्होने बताया कि यह तृतीय वर्ष है और विगत दो वर्षो से समय साधना करते हुए सभी सनातनी बंधुओ द्वारा ठीक 7 बजे हनुमान चालीसा का पाठ प्रारम्भ कर दिया जाता है। संगठन ने सभी सनातनी बंधुओ से अनुरोध किया है कि ३१ दिसंबर मंगलवार समय शाम 7 बजे से आप के नजदीक मंदिर में आयोजित इस महापाठ में सहभागी बनें ओर अपने जीवन को धन्य करें।

Views Today: 2

Total Views: 132

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!