बेमौसम बारिश ने मचाई तबाही, कई गांवों में फसल बर्बाद

 

देर रात से सुबह तक होती रही बारिश

– धान खरीदी खरीदी केंद्रों पर भी हुआ लाखों का नुकसान

गजेन्द्र राजपूत, नर्मदापुरम। बीती रात अचानक मौसम में परिर्वतन हुआ है। गर्जना के साथ बारिश हुई जिससे फसलों को नुकसान हुआ है। नर्मदा और तवा नदि किनारे लगाई गई डंगरबाड़ी की फसल पूरी तरह से बर्वाद हो जाने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। बेमौसम हो रही वर्षा ने किसानों को चिंता में डाल दिया है। जिले के मुख्यालय सहित सिवनीमालवा, डोलरिया, सोहागपुर क्षेत्र में कई जगहों पर फसलों को नुकसान होने की जानकारी सामने आई है। किसानों ने राजस्व अमले को सर्वे कर फसल नुकसानी का मुआबजा देने की मांग की है। वहीं समर्थन मूल्य पर चल रही धान खरीदी खुले कैंपस में की जा रही थी, बारिश होने के कारण खरीदी केंद्र पर किसान और खरीदी केंद्र समिति को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

 

गेहूं व चने की फसल पर मार

सिवनी मालवा क्षेत्र में जोरदार वर्षा से नुकसान हुआ है। सब्जी सहित गेहूं व चने की फसल को काफी नुकसान हुआ है। रायपुर के किसान विनोद कहार व राकेश कहार ने बताया कि अचानक हुई बारिश से डंगरबाड़ी की फसल पूरी तरह खराब हो चुकी है। डंगरबाड़ी की फसल में कम से कम एक लाख की लागत आती है। मां रेवा समिति के अध्यक्ष विनोद कहार एवं समिति के सदस्य सचिन कहार, माखन, सोफिया, नारायण केवट, टिक्कू केवट, राजा, राकेश कहार सभी ने जानकारी देते हुए प्रशासन से गुहार लगाकर सर्वे करने की मांग की है।

Views Today: 2

Total Views: 238

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!