– परिजनों ने एक महिला पर लगाए आरोप
अनोखा तीर, नर्मदापुरम। जिले के पिपरिया में बीती रात नगर के बनर्जी कॉलोनी निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक को एक महिला रविवार सुबह शासकीय सिविल अस्पताल लेकर आई जहां डॉक्टरों ने उसकी जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। उक्त महिला मृतक को अस्पताल में छोड़ वहां से चली गई। जिसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन ने स्टेशन रोड पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक की सूचना उसके परिजनों को दी। मृतक के भाई अशोक पटेल ने बताया कि निलेश पिछले दो वर्षों से बनर्जी कॉलोनी में किसी महिला के साथ रहकर खापरखेड़ा स्थित राइस मिल में इलेक्ट्रिशियन का कार्य करता है। वह महिला के दबाव में हमारे घर तक नहीं आता-जाता था, जब भी वह जाता था तो वह कुछ ही समय रुक कर वापस आ जाता था। मृतक पहले से शादीशुदा था जिसकी एक 3 वर्ष का बच्चा भी है। वहीं राइस मिल के जनरल मैनेजर शंकर प्रताप सिंह ने बताया कि वह कल बारिश होने के कारण मिल में कार्य पर नहीं आया तो उसे फोन लगाया गया। लेकिन फोन किसी महिला ने उठाया और कहा कि उसकी तबीयत खराब है जिसे लेकर हम अस्पताल जा रहे हैं। लेकिन जब हम अस्पताल पहुंचे तो वह महिला वहां पर नहीं मिली। केवल नीलेश का शब ही मिला। बताया गया कि निलेश रात को 11 बजे मोटरसाइकिल से कहीं गया था, जो देर रात बनर्जी कॉलोनी स्थित घर आया। महिला ने इस संबंध में हमें कुछ नहीं बताया कि मृत्यु का कारण क्या है और वह निलेश को मृत अवस्था में छोड़कर चली गई। स्टेशन रोड पुलिस थाने के एसआई अमित सिंह भारद्वाज ने बताया कि अस्पताल की सूचना पर शब का पीएम पंचनामा कार्यवाही कर मामले को जांच में लिया गया है। मामला संदिग्ध है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा।
Views Today: 2
Total Views: 54