जेएच कॉलेज में 144 लाख का छात्रवृत्ति घोटाला, 3 पर मामला दर्ज

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, बैतूल। गांव की बेटी योजना के तहत जिले के सबसे बड़े सरकारी पीएमश्री जयवंती हाक्सर कॉलेज में बड़ा छात्रवृत्ति घोटाला सामने आने पर गांव की बेटी योजना का रिकार्ड जिन कमरों में रखा गया था उसे तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया था। पूरे मामले में 144 लाख रुपए का संदिग्ध भुगतान उजागर होने के बाद जेएच कालेज की पूर्व प्राचार्य की शिकायत पर गंज थाने में तीन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस घोटाले की दो दिन से जांच चल रही है जिसमें और भी तथ्य सामने आएंगे और भी आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है। जिले का संभवत: यह उच्च शिक्षा विभाग में सबसे बड़ा घोटाला है। बैतूल एसपी निश्चल एन झारिया ने बताया कि पीएमश्री जयवंती हाक्सर कालेज की पूर्व प्राचार्य डॉ. विजेता चौबे ने कल देर रात गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई कि महालेखाकार ग्वालियर की टीम ने वर्ष 2019 से 2024 तक आडिट किया था। जिसमें गांव की बेटी योजना के तहत 144 लाख 65 हजार रुपए का संदिग्ध भुगतान पाया था। बताया जा रहा है कि कूटरचित दस्तावेज से बिल तैयार कर अपात्र लोगों के बैंक खातों में भुगतान कर दिया गया था। इस मामले में ऑडिट टीम ने आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग को पत्र लिखा था। जिसको लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने बैतूल कलेक्टर को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच कराने के निर्देश दिए थे। जांच में गड़बड़ी पाए जाने के कारण एफआईआर दर्ज कराई गई है।

तीन पर दर्ज हुआ मामला

श्री झारिया ने बताया कि गांव की बेटी योजना योजना के प्रभारी कर्मचारी कम्प्यूटर आपरेटर दीपेश डहेरिया, सहायक ग्रेड-2 प्रकाश कुमारे बंजारे, सहायक ग्रेड-3 रिंकू पाटिल के खिलाफ अपराध क्रं. 432/2024 धारा 420, 467, 468, 409, 471, 120 बी, धारा 13/2 भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है। इस छात्रवृत्ति घोटाले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं जो जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा।

95 खातों में ट्रांसफर हुई राशि

मामले की जांच कर रहे वरिष्ठ कोषालय अधिकारी अरूण वर्मा ने बताया कि गांव की बेटी योजना के तहत छात्रवृत्ति घोटाले में आरोपियों के द्वारा 95 बैंक खातों में राशि ट्रांसफर की गई है। जिसमें मुख्य आरोपी दीपेश डहेरिया के दो खाते थे, बाकी अन्य खाते एक-एक व्यक्ति के नाम से हैं। किसी खाते में 40 बार, 30 बार, 25 बार, 20 बार और 5 बार तक भुगतान किए गए हैं। लगभग 2900 बार भुगतान किए गए हैं जिसमें कुल राशि 144 लाख 65 हजार रुपए हैं।

भुगतान पर लगी रोक

बैतूल कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर चल रही जांच को लेकर श्री वर्मा ने बताया कि जिन बैंक खातों में यह राशि ट्रांसफर की गई है उन खातों के भुगतान पर रोक लगा दी गई है। कोषालय की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है। साफ्टवेयर की भी जांच की जा रही है। इस मामले में उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक राजेश सिंह सहित अन्य अधिकारी भी कल से जेएच कालेज में मौजूद हैं और जांच की निगरानी कर रहे हैं।

Views Today: 2

Total Views: 230

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!