तीन साल से फरार दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। हरदा पुलिस ने दुष्कर्म और पॉस्को के मामले में करीब तीन साल से फरार चल रहे आरोपी को महाराष्ट्र के जालना से गिरफ्तार किया। आरोपी की गिरफ्तारी पर एसपी अभिनव चौकसे ने 12 दिसंबर को दस हजार का इनाम घोषित किया था। एसपी अभिनव चौकसे ने मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दुष्कर्म का आरोपी प्रवीण पिता भागीरथ उइके की तलाश चल रही थी। उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए एक विशेष टीम का गठन किया था। जिसमें एसआई रिपुदमन सिंह राजपूत, हेड कांस्टेबल परमजीत सिंह रघुवंशी, आरक्षक शरद बौरासी और सायबर सेल के आरक्षक लोकेश सातपुते को आरोपी की तलाश के लिए महाराष्ट्र भेजा गया था।

किसानों के खेतों पर करता था काम

पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार सिविल ड्रेस में आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी जालना जिले के अंतर्गत आने वाले गांवों में किसानों के खेतों पर गन्ना काटने और दूध दोहने का काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी को जब एमपी पुलिस के आने की सूचना मिलती थी तो वह वहां से भाग जाया करता था। पुलिस टीम ने महाराष्ट्र पहुंचकर आरोपी की खोजबीन शुरू की। जहां आरोपी एक किसान के खेत में गन्ना काटने का काम करता हुआ मिला। जहां से उसे गिरफ्तार किया गया। वही मंगलवार को आरोपी का मेडिकल कराकर उसे कोर्ट में पेश किया है। जहां से उसे जेल भेज दिया है।

Views Today: 6

Total Views: 106

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!