कान्हा बाबा समाधि दिवस पर आज मेले के लिए चढ़ेगा निशान

schol-ad-1

 

महाआरती के बाद बांटेंगे महाप्रसादी

-आरती के बाद ग्राम पंचायत करेगी विशाल आतिशबाजी

-धमाल बैंड देगा सुंदर प्रस्तुति

राजीव साबू, सोडलपुर। श्री गुरु कान्हा बाबा का मेला आज रविवार से शुरू होगा। अग्घन सुदी पूर्णिमा को समाधिस्थल पर प्रतिवर्ष मेले से पहले निशान चढ़ाकर महाआरती और महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी रविवार को यह आयोजन होगा। इससे पहले मंदिर को फूलमालाओं और विद्युत साज सजा से सुंदर सजाया गया। रविवार को सुबह से ही समाधि स्थल पर भक्तों की भीड़ उमड़ेगी, जो दिन भर चलेगी। वहीं गांव सहित आसपास के कई ग्रामीण समाधि स्थल पर निशान लेकर पहुंचेंगे। शाम 4 बजे समाधि स्थल पर निशान चढ़ाया जाएगा। इसके बाद 5.30 बजे महाआरती होगी, जिसमें हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे। आरती के बाद महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा, जिसकी तैयारी पिछले दो दिनों से चल रही है। आरती के बाद यहां पर ग्राम पंचायत के द्वारा सुंदर आतिशबाजी का नजारा दिखाया जाएगा। साथ ही धमाल बैंड भी ग्राम पंचायत के द्वारा बुलाया गया है, जो आरती से पहले और आरती के बाद बजाया जाएगा। समाधि स्थल के पीछे मेला मैदान पर पांच दिवसीय परचरी पुराण कथा चल रही है। जिसको लेकर इस बार मेला मैदान पर निशान अभी नहीं डल पाया है। सोमवार को परचरी पुराण का समापन रहेगा। इसके बाद मंगलवार और बुधवार को निशान डालकर समस्त व्यापारियों को दुकानें आवंटित की जाएगी। लगभग एक माह तक यह मेला चलेगा। इसमें गांव सहित आसपास के समस्त बड़े-बड़े शहरों से व्यापारी अपनी दुकान लेकर पहुंचते हैं और जिलेभर की जनता इस मेले में एक माह तक आनंद लेती है।

पहली बार कलेक्टर ने बनाई मेले की व्यवस्था

अभी तक मेले के आयोजन में ग्राम पंचायत ही अपने स्तर पर व्यवस्था बनाकर मेले का आयोजन करती थी। उन्हें व्यवस्था बनाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। पहली बार कलेक्टर आदित्य सिंह ने जिले में लगने वाले ऐतिहासिक मेले की व्यवस्था को अपने हाथ में लेते हुए मेला स्थल पर अग्रिशमन व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, वाहन पार्किंग, सीसी टीवी कैमरे के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर संपूर्ण व्यवस्था करने का दायित्व दिया है। वहीं जिला स्वास्थ्य अधिकारी को मेला स्तर पर मेडिकल टीम तैनात करने के भी निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि मेला स्थल पर 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पंजीयन शिविर आयोजित किया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने मेला आयोजन स्थल पर जनकल्याण अभियान के तहत ग्रामीणों के आवेदन प्राप्त करने के लिए शिविर आयोजित करने के निर्देश एसडीएम महेश बडोले को दिए। पुलिस अधीक्षक श्री चौकसे ने मेला प्रवेश स्थल तथा निकासी स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि मेला स्थल पर विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों के फोन नंबर प्रदर्शित करते हुए सूचना बोर्ड लगाया जाए, ताकि किसी को भी कोई समस्या हो तो वह संबंधित व्यक्ति से संपर्क कर सके। पुलिस अधीक्षक श्री चौकसे ने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को मेला स्थल पर पुलिस ड्यूटी, होमगार्ड ड्यूटी और नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों की ड्यूटी लगाने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि मेला समिति के जो स्वयंसेवक वहां कार्यरत रहेंगे, सभी को फोटो युक्त पहचान पत्र जारी किए जाएं। बैठक में जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि कन्हा बाबा मेला 16 दिसंबर से प्रारंभ होगा जो लगभग एक महीने तक जारी रहेगा।

Views Today: 10

Total Views: 322

Leave a Reply

error: Content is protected !!