हरदा विधायक ने किया शासकीय माध्यमिक शाला जटपुरा का औचक निरीक्षण
दैनिक अनोखा तीर हरदा। क्षेत्रीय विदायक डॉ. रामकिशोर दोगने भ्रमण के दौरान बुधवार को ग्राम जटपुरा पहुँचे। उनके द्वारा शास. माध्य. शाला जटपुरा का औचक निरीक्षण किया गया एवं शाला में अध्ययनरत् बच्चों से मुलाकात कर उन्हें जीवन में अनुशासन का पालन करने एवं माता-पिता और गुरुजनों का सम्मान करने की सीख प्रदान की। विधायक डॉ. दोगने ने बच्चों से कहा कि ईश्वर ने हमें दिन में 24 घंटे दिए है। यदि छात्र जीवन में 08 घण्टे विश्राम, 06 घंटे दैनिक दिनचर्या, 10 घण्टे पढाई करे तो जो लक्ष्य हमने निर्धारित किया है, उसमें सफलता अवश्य मिलेगी । उन्होंने शाला के शिक्षकों को स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने हेतु निर्देशित किया । इस दौरान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष खिरकिया शंकर सिंह सोलंकी, नीलमणि पाटील, कैलाश पटेल उपस्थित थे।
Views Today: 6
Total Views: 120