55 हजार की एमडी ड्रग्स के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे द्वारा अवैध मादक पदार्थ कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे, निर्देशों के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी श्रीमति अर्चना शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमित भावसार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ एमडी 5.5 ग्राम और बुलट मोटरसाईकल के साथ आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति काले रंग की बुलट मोटर सायकल से हरदा से कोलीपुरा टप्पर की ओर जा रहे है। उनके पास अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स है। सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर रवाना किया गया। बेयर हाउस के पास कोलीपुर टप्पर पर घेरा बंदी कर चैक करने पर बुलट मोटर साईकल के साथ 5.5 ग्राम एमडी जिसकी बाजार में कीमत 55 हजार रुपये का मिली। पुछताछ में आरोपियों ने अपना नाम आयुष पिता रमेश जाट उम्र 19 साल निवासी अतरसमा तथा अंकित पिता भजन लाल धोबी उम्र 24 साल निवासी राजधानी कालोनी हरदा बताया। मौके पर पंचनामा व जप्ती की कार्यवाही कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध पांजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है। इस सफलता में थाना प्रभारी अमित भावसार, सउनि नानकराम कुशवाह, प्रआर विजेन्द्र तोमर, दीपक जाट, भीमसिंह, आर. नितेश, सौरभ की अहम भूमिका रही।

Views Today: 2

Total Views: 282

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!