

अनोखा तीर हरदा। मध्य प्रदेश शासन वन विभाग वन मंडल हरदा सामान्य द्वारा ग्राम के युवाओं में खेलों एवं वन सुरक्षा, वन्य प्राणी सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा आदि के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से वन परिक्षेत्र हंडिया के ग्राम झिरी में खेल एवं जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत वन सुरक्षा समिति स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 23/11/24 को किया गया कबड्डी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि श्री रामविलास उइके जनपद सदस्य,शंकर लाल सरपंच ग्राम पंचायत गुठानिया, दगडू पटेल वन सुरक्षा समिति अध्यक्ष झिरी,रामकृष्ण उइके समिति अध्यक्ष रैसलपुर, अनोखी लाल मर्सकोले समिति अध्यक्ष झल्लार, सुरेश सोनवंशी वन परिक्षेत्र अधिकारी हंडिया सामान्य द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं टॉस कराकर खेल का शुभारंभ कराया। इस प्रतियोगिता में वन समिति गुठानिया, बंदी, झल्लार, रैसलपुर झिरी, की कबड्डी टीमों ने हिस्सा लिया। सभी टीमों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया, कबड्डी प्रतियोगिता रात 7:00 बजे तक चली। वन सुरक्षा समिति झिरी की टीम विजेता रही एवं वन सुरक्षा समिति गुठानिया बंदी की टीम उपविजेता रही। विजेता टीम को 5001 रुपए एवं उपविजेता टीम को 3001 रूपए की राशि का पुरस्कार वन सुरक्षा समितिरैसलपुर की ओर से दिया गया। प्रतियोगिता के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन किया गया जो कि वनमंडल स्तर पर वन परिक्षेत्र हंडिया की ओर से वनमंडल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता के आयोजन में श्री दिनेश कुमार शर्मा परिक्षेत्र सहायक एवं समस्त स्टाफ वन परिक्षेत्र हंडिया सामान्य का विशेष योगदान रहा।

Views Today: 2
Total Views: 172