
नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ऐकडेमिक हाइट्स स्कूल टिमरनी, द्वितीय स्थान डेली स्कूल ऑफ़ एजुकेशन सोडलपुर एवं तृतीय स्थान सेंट मैरी स्कूल हरदा ने हासिल किया।
अनोखा तीर हरदा। विगत 9 नवंबर से प्रारंभ हुई विभिन्न शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों के बाद समापन दिवस पर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन का किया गया। सीबीएसई स्कूलों के समूह सहोदय स्कूल कांप्लेक्स हरदा का समापन समारोह कार्यक्रम होली फैथ बाल रेड क्रॉस स्कूल में संपन्न हुआ।
जिसमें हरदा जिले के सीबीएसई स्कूलों के छात्र -छात्राओं ने हिस्सा लिया बच्चों की एक से बढ़कर एक मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां ने अतिथियों को तीन घंटे तक बांधे रखा। मुख्य अतिथि के रूप में हरदा कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने समस्त प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया उन्होंने अपने उद्बोधन में बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हर बच्चे को एक सपना जरूर देखना चाहिए और उसे पूरा करने के लिए पूरी मेहनत एवं लगन से प्रयास करना चाहिए। उन्होंने अपने जीवन के व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए बच्चों को बहुत सारी ज्ञानवर्धक बातें बताते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। कहा कि यह ऐसा अवसर है की हरदा शहर के विभिन्न सीबीएसई स्कूलों के विद्यार्थियों का अत्यंत उत्कृष्ट प्रदर्शन सहोदय के अंतर्गत होने वाली इस प्रतियोगिता में देखने को मिला।

सहोदय के प्रेसिडेंट और संस्कार विध्यापीठ के प्राचार्य एस पी भदोरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि सहोदय का उद्देश्य समस्त सीबीएसई स्कूलों के विद्यार्थियों को एक मंच पर लाकर उनकी शैक्षिक सांस्कृतिक एवं खेल प्रतिभाओं को निखारना है ।
सहोदय की सचिव एवं होली फेथ की प्रबंधक श्रीमती निशा जैकब ने मुख्य अतिथि हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह का पूरे समय कार्यक्रम में उपस्थित रहकर बच्चों का उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करने के लिए के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ऐकडेमिक हाइट्स स्कूल टिमरनी, द्वितीय स्थान डेली स्कूल ऑफ़ एजुकेशन सोडलपुर एवं तृतीय स्थान सेंट मैरी स्कूल हरदा ने हासिल किया।
कार्यक्रम में होली फेथ स्कूल के प्रबंधक श्री सैमुअल मैथ्यू, सेंट मैरी स्कूल के प्राचार्य फादर फ्रांसिस, द फाउंडेशन ऑफ एजुकेशन स्कूल के प्रबंधक जय गुर्जर एवं प्राचार्य प्रीति बांके, सनफ्लावर स्कूल की प्राचार्य वर्षा त्रिपाठी, दिल्ली स्कूल सोडलपुर के प्राचार्य किरन मिश्रा, एकेडमिक हाईट स्कूल की प्राचार्य लवलीना सिंह, सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य विनय शर्मा, सूर्योदय ग्लोबल स्कूल की प्राचार्य सोनाली पारे के साथ हरदा जिले के अन्य सभी सीबीएसई स्कूल के प्राचार्य एवं प्रबंधक उपस्थित थे।

Views Today: 2
Total Views: 112