अनोखा तीर हरदा । शहर के इंदौर रोड पर स्थित हरदा डिग्री कॉलेज हरदा में बीएससी कंप्यूटर साइंस व बीसीए डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स के लिए एक सेमिनार आयोजित किया।जिसमें विद्यार्थियों को टेक्नोलॉजिकल टूल्स से भविष्य में रोजगार के अवसर से अवगत कराया। यह सेमिनार फ्रंट एन्ड डेवलपमेंट एवं डेटा एनालिटिक्स विषय पर आयोजित हुआ।इसमें मुख्य वक्ता रियाज़ मोहम्मद सीनियर डेटा एनालिस्ट अवेंटोर एवं राजू शारदे मैनेजर कैपेजमिनी ने विद्यार्थियों को सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट व डेटा प्रोग्रामिंग में रोजगार के सुनहरे भविष्य की बारीकियों को बताया।प्राध्यापक अजय दीक्षित ने बताया कि वर्तमान में भारत आधुनिक संसाधनों से विकास के अवसर तलाश रहा हैं इसी उद्देश्य से कई कम्पनियां यहां सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट पर कार्य कर रही हैं और रोजगार उपलब्ध करा रही हैं।यह सेमिनार वर्तमान की आधुनिक आवश्यकता को देखते हुए विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया।महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ गिरीश सिंहल व डॉ अभिलाषा सिंहल ने विद्यार्थियों के लिए उनके केरियर से संबंधित विभिन्न विषयों पर सेमिनार व कैरियर गाइडेंस देने की बात कही एवं सभी बच्चों को उनके अच्छे केरियर हेतु शुभकामनाएं दी।इस आयोजन में विद्यार्थियों के साथ कंप्यूटर डिपार्टमेंट के प्राध्यापक उपस्थित रहे।