अपर मुख्य सचिव ने ग्रामीणों से किया संवाद, परखी मैदानी हकीकत

ग्राम बांकी में अपर मुख्य सचिव सह-संचालक जनजातीय अनुसंधान एवं विकास संस्थान भोपाल म०प्र० विनोद कुमार ने ग्रामीणों से किया जनसवांद

दैनिक अनोखा तीर, तामिया। अपर मुख्य सचिव सह-संचालक जनजातीय अनुसंधान एवं विकास संस्थान भोपाल म०प्र० विनोद कुमार ने विकास खण्ड तामिया के ग्राम बांकी में ग्रामीणों से जनसवांद किया गया। उन्होंने कृषक अमरदीप ताराम से कृषि के संबंध में चर्चा करते हुए मक्का के बीज क्रय एवं मक्का का उत्पादन के उपरांत विक्रय संबंधी जानकारी ली। वही माध्यमिक शाला बांकी के छात्र गौरीशंकर पिता रामकिसन ताराम कक्षा 6 वी एवं प्रा०शा० बांकी के छात्र कृष्णकांत पिता विनोद कक्षा 5वीं के बच्चों से शिक्षा के संबंधित सवाल पूछे। बच्चों के व्दारा सही जवाब देने पर अपर मुख्य सचिव विनोद कुमार ने बच्चों की प्रशंसा की गई । बांकी से ग्राम चिमटीपुर पातालकोट में ग्रामीण से जनसंवाद सभा एवं स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य परीक्षण टीकाकरण, आयुषमान कार्ड की जानकारी के संबंध में स्वास्थ्य विभाग से चर्चा की गई। उन्होंने ग्रामीणों से शासन की योजनाओं एवं उनकी समस्याओं के संबंध में चर्चा की गई। जिसमें ग्रामीण श्रीमति सीमा पति राजू , बारेलाल पिता धूधा, श्रीमति मुन्नीबाई पति मेहताप, झिन्नूलाल पिता शंकर, राजू पिता फोजेलाल, ऋषीकुमार पिता दरौगी, दिवलू ग्राम चिमटीपुर, कारेआम रातेड के व्दारा अपर मुख्य सचिव को समस्याओं से अवगत कराया गया। जिसमें राशन कार्ड, पेंशन, जमीन, वनाधिकार पटटा, रोड सुधार, नवीन कूप की मांग की गई। जिसे अपर मुख्य सचिव व्दारा त्वरित निराकरण करनें के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये गये । पातालकोट क्षेत्र के परंपरागत जडी बूटी वैधयों के व्दारा लगाये गये स्टॉल का अवलोकन किया गया तथा वैधयों से क्षेत्र की जडी बूटीयों की जानकारी ली। जडी बूटीयों से होने वाले उपचार के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई । तत्पश्चात प्रा०शा० एवं मा०शा० आश्रम शाला का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान छात्र दीपक पचलिया कक्षा 2री से गणित की पुस्तक पढवायी गयी। छात्र वंदन उइके, सुनील डांडोलिया कक्षा पहली से परिचय लिया गया, छात्र देवेन्द्र पिता भोपा कक्षा 2 री एवं छात्र आशीष उइके कक्षा 4थी से हिन्दी भाषा की पुस्तक पढवायी गयी। छात्र अमित अंगारिया से समय की जानकारी के संबंध में प्रश्न पूछा गया। छात्र अज्जू खमरिया से जानवरों के नाम की जानकारी ली जाकर शैक्षणिक गुणवत्ता की परख की गई। बच्चों व्दारा सही उत्तर दिये जाने पर उनकी सराहना की गई । अपर मुख्य सचिव विनोद कुमार के व्दारा बालक आश्रम चिमटीपुर का निरीक्षण किया गया। जिसमें उनके व्दारा बच्चों के शयन कक्षों एवं किचन राशन भण्डार कक्ष, एवं साफ-सफाई का निरीक्षण कर अधीक्षक रामदयाल भारती से चर्चा की जाकर अधीक्षक श्री भारती के आश्रम संचालन कार्यो की प्रशंसा की गई। अपर मुख्य सचिव के भ्रमण कार्यकम में सत्येन्द्र सिंह मरकाम सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग छिन्दवाडा, सुश्री कामिनी ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जुन्नारदेव संतोष माण्डलिक मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तामिया, उमराजसिंह वारले, तहसीलदार तामिया, अनूप केचे विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी तामिया, एवं श्री रवि कनौजिया क्षेत्र संयोजक, डॉ जितेन्द्र उइके खण्ड चिकित्सा अधिकारी तामिया एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। भ्रमण के दौरान अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिये गये कि हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ अनिवार्य रूप से समय सीमा में प्रदाय किया जाना सुनिश्चित करें ।

Views Today: 2

Total Views: 26

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!