खिलाड़ी बच्चों से मिलने पहुंचे विक्रम अवार्डी श्री कुशवाह
खेल परिसर के बच्चों को दिया मार्गदर्शन
अनोखा तीर तामिया (छिंदवाडा) | जिले के एकमात्र खेल परिसर में तामिया में अल्प प्रवास में आये प्रसिद्ध खिलाड़ी विक्रम अवार्ड प्राप्त विश्वजीत सिंह कुशवाह खिलाड़ी बच्चो को मार्गदर्शन दिया । खेल परिसर में बच्चो को विश्व ख्याति प्राप्त विक्रम अवार्ड 2020 ने कहा कि खेल परिसर के बच्चे कम संसाधनों में राज्य और देश में नाम कर रहे है ये हमारी भविष्य की संपत्ति है। कयाकिंग एवं केनोइंग सलालम में मध्य प्रदेश खेल अकादमी के खिलाड़ी विश्वजीत सिंह कुशवाह को मध्यप्रदेश सरकार ने खेल दिवस पर विक्रम अवार्ड से नवाजा था। मध्यप्रदेश में खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडी नर्मदापुरम निवासी तथा मध्यप्रदेश खेल एकेडमी भोपाल के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थी विश्वजीत सिंह कुशवार को विक्रम अवार्ड 2020 प्राप्त हुआ था।
महेश्वर में विगत 11 वर्षों से वे मध्य प्रदेश खेल अकादमी भोपाल की ओर से 14 नेशनल चैंपियनशिप में भाग ले चुके विश्वजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने 11 वर्षों में अनेको गोल्ड रजत मेडल के साथ विक्रम अवार्ड (कयाकिंग एवं कैनोइंग खेल ) जीते हैं। विश्वजीत सिंह ने नर्मदापुरम में नर्मदा में तैरना सीखा तथा महेश्वर में नर्मदा के ही फ्लैट वाटर में अभ्यास किया। कयाकिंग एवं केनोइंग सलालम में मध्य प्रदेश खेल अकादमी के खिलाड़ी विश्वजीत सिंह कुशवाह को मध्यप्रदेश में खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा विक्रम अवार्ड पुरस्कार के साथ जल संसाधन विभाग में सरकारी नौकरी प्रदान की हैं। इनमें नर्मदापुरम निवासी तथा मध्यप्रदेश खेल एकेडमी भोपाल के अंतर्गत प्रशिक्षण ले रहे विश्वजीत सिंह कुशवाहा को तीन साल पहले विक्रम अवार्ड प्राप्त हुआ था उन्होंने खिलाड़ी बच्चो को बताया कि महेश्वर में विगत वर्षों से वे मध्य प्रदेश खेल अकादमी भोपाल की ओर से यहां होने वाली 14 नेशनल चैंपियनशिप में भाग ले चुके हैं । विश्वजीत सिंह कुशवाह ने बताया कि 14 नेशनल चैंपियनशिप में भाग लिया है जिसमें 3 वर्ल्ड कप के अलावा एक वर्ल्ड चैंपियनशिप और दो एशियन चैंपियनशिप में भाग लिया था। खेल का सफर को लेकर विश्वजीत सिंह कुशवाहा ने बताया कि होशंगाबाद में सबसे पहले तैरना सीखा इसके बाद मप्र खेल अकादमी से जुड़कर कयाकिंग एवं कैनोइंग खेल में ट्रेनिंग शुरू की जो अभी तक जारी है । मप्र खेल अकादमी की ओर से महेश्वर के नर्मदा नदी के फ्लैट वाटर में सुबह बोट चलाकर प्रैक्टिस व शाम को फिजिकल एक्सरसाइज करके प्रशिक्षण लेते थे। उन्होंने बताया कि अंर्तराष्ट्रीय कराते खिलाड़ी आदित्य आम्रवंशी दोनों एक ही एकेडमी में उनके माध्यम से आज खिलाड़ी बच्चो और मेहनती कोच पीटीआई सभी से मिलना यादगार है
बच्चो को किया प्रोत्साहित
विक्रम अवार्डी श्री कुशवाह ने खेल परिसर तामिया के खिलाड़ी यश उइके एथलेटिक्स 80 मीटर हर्डल नेशनल, सतीश उइके बास्केटबॉल स्टेट,नवीन कुड़ोपा बास्केटबाल,शॉर्टपुट स्टेट, शिवकुमार पंद्रे बास्केटबॉल,क्रॉस कंट्री स्टेट,ओमकुमार बास्केटबॉल, क्रॉस कंट्री स्टेट,नीलेश रोड साइकलिंग नेशनल को शॉल पहनाकर प्रोत्साहित किया। इस मौके पर प्रभारी कोच ललिता वासनिक ने संस्था की उपलब्धि की जानकारी दी। इस अवसर पर ट्राइब्स स्केप प्रमुख पवन श्रीवास्तव, पीटीआई राजेन्द्र सिंह राजपूत खेल परिसर अधीक्षक शैलेश राय,मोहसीन इमरान पत्रकार नितिन दत्ता सहित अन्य मौजूद रहे।