अपर मुख्य सचिव ने किया पातालकोट का किया भ्रमण

एसीएस विनोद कुमार से अंर्तराष्ट्रीय कराते खिलाड़ी आदित्य ने की भेंटवार्ता

दैनिक अनोखा तीर, तामिया (छिंदवाड़ा)।‌ मध्यप्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव सह-संचालक, जनजातीय अनुसंधान एवं विकास संस्था भोपाल दो दिवसीय प्रवास पर छिन्दवाड़ा जिले के तामिया पहुंचे। आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान भोपाल के संचालक तथा अपर मुख्य सचिव सचिव विनोद कुमार (आईएएस) से सेरेंडीपीटी लेक एन्ड रिसार्ट तामिया में सामाजिक कार्यकर्ता पत्रकार नितिन दत्ता एंव प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय कराते खिलाड़ी आदित्य पी.आम्रवंशी ने भेंट की। उन्होंने आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित जिले के एकमात्र खेल परिसर में अशासकीय सदस्यों को लेकर खेल समिति का गठन करने, खेल परिसर में 25 प्रतिशत सीट एस. सी., ओबीसी एवं सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए, फुल टाइम नेशनल कोच एवं छात्रावास अधीक्षक की नियुक्ति करने की बात रखी।

वही लड़कियों के लिए कन्या खेल परिसर, परिसर के आसपास अतिक्रमण को हटाकर मिनी स्टेडियम का निर्माण करने एवं विभिन्न खेलों को जोड़ने व संचालित स्वीकृत विधा बास्केटबॉल, कबड्डी व एथलेटिक्स (कॉमन) का संचालन हेतु एन.आई.एस.कोच व विधा प्रमुख की सुविधा आदि विषयों को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। अपर मुख्य सचिव विनोद कुमार ने इन विषयों पर सहमति जताते हुए शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई करने का विश्वास दिलाया एवं भोपाल कार्यालय में संपर्क करने हेतु अग्रेषित किया। इस अवसर पर जुन्नारदेव अनुविभागी राजस्व अधिकारी कामिनी ठाकुर भी उपस्थित थी। पातालकोट चिमतीपुर भ्रमण के बाद एसीएस भोपाल रवाना हो गए।

Views Today: 2

Total Views: 248

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!