हरदा डिग्री कॉलेज हरदा ने अपने शैक्षणिक 25 वर्ष पूर्ण होने पर महाविद्यालय परिसर में पूर्व छात्र व छात्राओं के साथ सांस्कृतिक एवं अपने अपने अनुभवों को साझा करने के लिए अलुमनी मीट यादों का सफर कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय में अध्यापन कर चुके पूर्व छात्र उत्साह एवं ऊर्जा के साथ सम्मिलित हुए।पूर्व छात्र जो विभिन्न शासकीय पदों पर,आईटी सेक्टर्स में,व्यवसाय में एनजीओ में, होम मैकर या अन्य कार्यों में व्यस्त होते हुए भी समय निकाल कर इस कार्यक्रम को अटेंड करने आये। मुम्बई,राजस्थान,नासिक, बैंगलोर, पुणे, नागपुर,उज्जैन,इंदौर,भोपाल,जबलपुर,धार,विदिशा,रतलाम,खण्डवा,हरदा,नर्मदापुरम,बैतूल,बुरहानपुर,खरगोन,देवास,खातेगांव, सिराली, आदि स्थानों से एलुमनाई छात्र इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और कार्यक्रम को सफल बनाया फिर से कॉलेज की लाइफ में लौटने उन यादों को ताजा करने का सभी पूर्व छात्रों में आज भी वही उत्साह व उमंग देखने को मिली जो जब वे कॉलेज में पढ़ते थे तब थी।
अतिथि के रूप में पूर्व कृषि मंत्री श्री कमल जी पटेल,पूर्व प्राचार्य एवं वरिष्ठ साहित्यकार मेजर डॉ प्रभुशंकर शुक्ल,श्री जुगलकिशोर अग्रवाल जबलपुर,श्री सुभाषचन्द्र सिंहल,श्री अनूप अग्रवाल,श्री आदेश अग्रवाल,वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती माया सिंहल ने अप्रतिम कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया।वेलकम स्पीच के माध्यम से डॉ गिरीश सिंहल ने सभी का स्वागत किया। महाविद्यालय के शिक्षकों ने अपने पूर्व एलुमनाई छात्रों के लिए उत्साह के साथ खूबसूरत सा मंच सजाया,स्टूडेंट्स की पुरानी यादों को पीपीटी वीडियो प्रजेंटेशन के माध्यम से दिखाया जिसमें पुराने स्टूडेंट्स ने उन फोटोज़ को देखा तो पुराने दिनों की स्मृतियों में खो गए।सर्वप्रथम धूमधाम से म्यूजिक पर सभी एलुमनाई की एंट्री हुई।
लबिना काले ने मेरे ढोलना गाने को मधुर आवाज में प्रस्तुत किया।वहीं मयंक व अर्पिता ने धमाकेदार अंदाज में ड्यूएट डांस प्रस्तुत किया।शालिनी बिलारे,शाहबाज खान ने भी अपने मधुर गानों से सभी को मंत्रमुग्ध किया।डायरेक्टर अभिलाषा सिंहल के द्वारा ओल्ड स्टूडेंट्स के बीच लाइव टॉक शो के माध्यम से उनके पुराने दिनों के अनुभवों को जाना।सबसे पहले बेच के स्टूडेंट्स ने जब अपने समय की बातें बताई तो उपस्थित सभी को कॉलेज के आगे ले सफर को जानने की उत्सुकता बढ़ गई।इसी कड़ी में कपिल दुबे के द्वारा कॉलेज के डायरेक्टर डॉ गिरीश सिंहल व डॉ अभिलाषा सिंहल से कॉलेज प्रारंभ करने से लेकर वर्तमान तक के सफर पर विस्तार से चर्चा की गई जिसमें डायरेक्टर्स ने बताया कि किस तरह से उन्होंने हरदा डिग्री कॉलेज में शिक्षा रूपी वृक्ष को बीज के रूप में बोया उसको अपने परिश्रम से सींचा और फलदार,छायादार वृक्ष बनाया।इस सफर की शुरुआत उन्होंने किस तरह की,क्या क्या कठिनाइयाँ सफर के दौरान आई,कुछ न भूलने वाली स्मृतियों की भी बातें उन्होंने सभी से साझा की।संघर्ष से सफलता तक की बातों को बयां करते दोनो की आंखे भर आईं।कार्यक्रम में सभी पूर्व छात्रों को अपने अपने बैच के आधार पर ही बिठाया और उनसे उनके समय के अविस्मरणीय क्षणों को जाना किसी ने कक्षा में पढ़ाई व शिक्षकों की मेहनत को बताया,किसी ने सांस्कृतिक वार्षिक उत्सवों की स्मृतियों को बताया,किसी गणेशतोत्सव की शुरुआत किस तरह की ओर तभी से प्रत्तिवर्ष धूमधाम से गणेशोत्सव मनाया जाता हैं इस पर अपनी बात कही।कुछ पूर्व छात्रों ने NSS केंप के अनुभवों को साझा किया,तो किसी ने युवा उत्सव के।कुछ छात्रों के द्वारा व्यक्तिगत रूप से मंच के माध्यम से अपने अनुभवों व यादगार पलों को शेयर किया जिसमें दीनबन्धु गौर, यशवंत भाटी,सपना पटेल, आशुतोष बिल्लोरे,पवन गुर्जर,अर्चिता मिश्रा,रुचिता यादव,बिलाल खान थे।डायरेक्टर मेडम के द्वारा कॉलेज के स्तंभ प्राध्यापकों से भी मंच पर वार्तालाप किया गया लम्बे समय से अध्यापन करा रहे शिक्षकों से भी उनके अनुभवों व यादगार पलों को जाना।अपने समय के डांसर मयंक राजवैध व अर्पिता धवले द्वारा एक डुएट डांस, अकील मंसूरी, पीयूष अग्रवाल,बालकदास द्वारा ग्रुप डांस प्रस्तुत किया गया,शालिनी बिलारे, ज्योतिर्मय शुक्ला,लबिना काले,हर्ष रघुवंशी,शाहबाज खान के द्वारा सोलो सांग प्रस्तुत किया गया।सभी के मनोरंजन के लिए कुछ ग्रुप गेम खिलाये गए जिसमें सभी ने खूब मनोरंजन किया।टेलीविजन पर अवार्ड शो की तरह कॉलेज में एक अवार्ड शो आयोजित किया जिसमें अपने अपने समय की मस्ती,पढ़ाई की बातें या अन्य को ध्यान में रखते हुए कुछ अवार्ड भी पूर्व छात्रों को दिए गए जिसमें उन्ही छात्रों से नामांकन कराया गया और उसमें से एक का चयन करके उसे मंच से अवार्ड दिया गया।जिसमें कॉलेज का अमिताभ बच्चन का अवार्ड अमित चार को,फेविकॉल का जोड़ का अवार्ड मयंक व पवन गुर्जर को,किताबी कीड़ा का अवार्ड मनी चावला को स्पोर्ट्स का दीवाना आनन्द तिवारी को,बातों की दुकान का अवार्ड निष्ठा सौदावत व आस्था चौबे को, माइक लवर शाहबाज खान को,ड्रामा क्वीन का हर्षल राठी व आयुषी अग्निहोत्री को,कॉलेज का नारद मुनि का निखिल रुनवाल को,कॉलेज का इंटरटेनमेंट मयंक राजवैध को,हीरो हीरा लाल सतीश गुर्जर,ज्ञानी बाबा भवानी पाराशर को,कॉलेज का घुमक्कड़ राहुल डूडी को,लाइफ टाइम स्टूडेंट अवार्ड स्तुति गौर को,सबका सहयोगी का अवार्ड अजय राजपूत व सोनल गोयल को,मोस्ट आज्ञाकारी का अवार्ड सौरभ जायसवाल व लबिना काले को,कॉलेज का सहयोगी का अवार्ड महक बाफना व रूपल बंसल को बड़े दिलवाला का मयूरिका अग्रवाल को व कॉलेज को न भूल पाएंगे का अवार्ड अंकित दशोरे को मिला।इस अद्भुत अविस्मरणीय अलुमनी मीट की अतिथि श्री कमल पटेल ने खूब तारीफ की।उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओ को एक प्रेरणा देते हैं 25 वर्षो के पूर्व छात्र छात्राओं का पुनः एक साथ मिलना और फिर से उन यादों को जीना भविष्य के न भूलने वाले पलों में जुड़ जाएंगे।जो सदैव याद आएंगे।उन्होंने कहा सपने बड़े देखो और उसे पूरा करने के लिए तन्मयता से प्रयास करें।इस ऐतेहासिक दिवस की बहुत बहुत बधाई दी।डॉ प्रभुशंकर शुक्ल ने कार्यक्रम की सराहना की और सफलतम आयोजन की बधाई दी। सुबह के नाश्ते से प्रारंभ हुआ पूर्व छात्रों की यादों का सफर सुंदर कार्यक्रम व गेम्स से होता हुआ आगे बढ़ा।सभी ने पहले दौर के बाद भोजन किया अपने पुराने दोस्तों से मिले और इस आयोजन के लिए महाविद्यालय के डायरेक्टर सर व मेडम को धन्यवाद प्रेषित किया।दूसरे दौर में सभी एलुमनाई स्टूडेंट्स को स्मृति चिन्ह दिए गए,और अलग अलग बेच के स्टूडेंट्स के साथ ग्रुप फोटोज़ लिए गए ताकि अप्रतिम स्मृतियों को सँजोया जा सके। इस कार्यक्रम में 5 लक्की ड्रा निकाले गए और उन्हें पुरुस्कृत किया गया,बेस्ट ड्रेसअप बेस्ट सिग्नेचरका पुरुस्कार प्राप्त किया।कार्यक्रम के अंत में डायरेक्टर्स के द्वारा सभी पूर्व छात्रों की सराहना की कि इतनी भागदौड़ भरी जिंदगी में से वापस अपने कॉलेज के दिनों को याद करने के समय निकालकर सभी दूर दूर से या आसपास से एकत्रित हुए और आयोजन को सफल बनाया।कार्यक्रम का संचालन डॉ अभिलाषा सिंहल, कपिल दुबे व शाहबाज खान के द्वारा किया गया।