चार माह बाद भी कक्षा 9वी में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को नहीं मिली साइकिल

schol-ad-1

पैदल तो कहीं बस या फिर पालक के साथ जाना पड़ता है स्कूल

अनोखा तीर, सोडलपुर। ग्राम के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में इस सत्र में 56 पात्र विद्यार्थियों को नि:शुल्क साइकिल योजना का लाभ मिलना है। वहीं जिले भर में वर्ष 2024-25 के समस्त शासकीय स्कूलों में कक्षा 9वी प्रवेश लेने वाले लगभग 2100 विद्यार्थियों को इस सत्र में साइकिल मिलना है। लेकिन अभी तक किसी भी विद्यार्थी को साइकिल नहीं मिली है। शासकीय स्कूलों में आने वाले विद्यार्थियों को हर वर्ष साइकिल या नगद राशि दी जाती है, लेकिन इस सत्र में अब तक विद्यार्थियों को ना तो नगद राशि दी गई और ना ही साइकिलों का वितरण शिक्षा विभाग के द्वारा किया गया है। जिस कारण विद्यार्थियों को दूर-दूर से पैदल या फिर बस के माध्यम से स्कूल आना जाना पड़ रहा है। कुछ जगह पालक विद्यार्थियों को छोड़ने आ रहे हैं। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में तो विद्यार्थी कहीं ना कहीं साधनों से स्कूल पहुंच जाते हैं लेकिन वनांचल के क्षेत्र में विद्यार्थियों को लंबी दूरी तय कर कर पैदल आना जाना पड़ रहा है, जिसमें बच्चों को समय भी काफी खराब हो रहा है। ग्राम के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी विद्यार्थी नांदवा, सिरकम्बा, बहरागांव, आलमपुर दूधकच्छ, मानयाखेड़ी, सुहागपुर से पढ़ाई करने आ रहे हैं, जो कुछ विद्यार्थी तो बस से आ रहे हैं लेकिन जिस स्थान पर बसे नहीं चलती है वहां के विद्यार्थी पैदल प्रतिदिन स्कूल आना जाना कर रहे हैं। छात्रा सुनीता राधिका मनोरमा, प्रीति ने कहा कि हम प्रतिदिन 7 से 8 किलोमीटर पैदल चलकर मनयाखेड़ी सुहागपुर से पैदल स्कूल आ रहे हैं। क्योंकि इस गांव से बसें भी नहीं चलती है। जिसमें आने-जाने में लगभग हमें एक-एक घंटा लग जाता है। यदि समय से साइकिल मिल जाएगी तो हमें आना जाना जल्द हो जाएगा।इनका कहना…हमारे द्वारा पोर्टल पर 56 विद्यार्थियों की लिस्ट दर्ज कर दी है। अभी जिले में कहीं भी साइकिल वितरण नहीं हुआ है। जैसे ही साइकिल आएगी सभी विद्यार्थियों को वितरण की जाएगी।वायके दुबे, प्ररचार्य शा.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोडलपुरजिले के समस्त शासकीय हाईस्कूल में कक्षा 9वी में प्रवेश लेने वाले लगभग 2100 पात्र विद्यार्थियों को इस सत्र में साइकिल का वितरण होना है। पोर्टल पर सभी स्कूलों की संख्या दर्ज हो गई है। अभी वितरण शुरू नहीं हुआ है, जल्द सभी जगह साइकिलों का वितरण किया जाएगा।डीएस रघुवंशी, डीईओ हरदा

Views Today: 2

Total Views: 282

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!