अनोखा तीर, हरदा। 2 सितंबर से प्रारंभ भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता अभियान एवं सक्रिय सदस्यता के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के संगठन चुनाव के संबंध में जिला कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा ने बताया कि 5 नवंबर को दोपहर 2 बजे भाजपा जिला कार्यालय में कार्यशाला आयोजित की जाएगी। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नर्मदापुरम संभाग के प्रभारी पंकज जोशी, जिला चुनाव प्रभारी महेंद्र सिंह यादव ग्वालियर, डीडी उइके सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री, विकास बिरानी जिला प्रभारी, कमल पटेल पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश, संजय शाह पूर्व विधायक टिमरनी, सुश्री राजो मालवीय जिला सक्रिय सदस्यता प्रभारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा ने अपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ता जिनको कार्यालय से सूचना दी गई है उन सभी को अनिवार्य रूप से समय पर कार्यशाला में पहुंचने का आग्रह किया है।
Views Today: 2
Total Views: 196