अनोखा तीर, हरदा। शहर के वार्ड क्र 29 निवासी अशरफ खान व उनकी पत्नी शगुफ्ता खान ने अपनी 5 एकड़ कृषि भूमि जिसका बाजार मूल्य 5 करोड़ ८ लाख रूपये है, को न्याय का मंदिर कहलाने वाले जिला न्यायालय हरदा के नवीन भवन निर्माण कार्य हेतु शासन को दान दी है। अब उक्त भूमि पर न्याय के नवीन भवन की स्थापना अतिशीघ्र होगी। अशरफ खान द्वारा किए गए कार्य की विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा सराहना की एवं अपने कार्यालय में अशरफ खान को पुष्पमाला पहनाकर का उनका सम्मान किया गया।
Views Today: 2
Total Views: 140