पड़ोसी महिला ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम

schol-ad-1

पुलिस ने श्यामा नगर में हुई चोरी का किया खुलासा

अनोखा तीर, हरदा। गत दिनों शहर के श्यामा नगर में चोरो ने फरियादिया लक्ष्मी पति सौरभ विश्वकर्मा के घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। फरियादिया ने पुलिस को की गई अपनी रिपोर्ट में बताया कि में श्यामा नगर कॉलोनी में किराए के मकान में मेरे पति व बच्चे के साथ रहती हूं। उक्त दिनांक को अज्ञात चोर घर में घुसकर सोने के जेवरात व १५ हजार नगदी चुरा ले गए। जिसकी रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अप.क्र. 529/24 धारा 331(3).305(ए) बी.एन.एस का अपराध कायम कर तत्परता दिखाते हुए वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस की विशेष टीम चोरो की पतारसी हेतु नियुक्त की गई। विशेष टीम द्वारा तत्परता से घटना स्थल के चारो दिशाओं के केमरे देखे गए। डाग स्काड की भी मदद ली गई केमरे फुटेज मे किसी भी बहारी व्यक्ति का घटना स्थल के आस पास घटना समय पर आना जाना दिखाई नही दिया एवं संदेह होने पर घटना स्थल के आसपास के लोगो से पूछताछ के आधार पर थाना हरदा पुलिस द्वारा फरियादी के घर के पड़ोस में रहने वाली महिला से भी पूछताछ की जो आरोपिया द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि जब फरियादी अपने पति के साथ घर से भाईदूज मनाने गई थी तब मेरे द्वारा घर का व अलमारी का ताला तोड़ कर नगद रुपये व सोने के जैवरात चुरा लेना स्वीकार किया। जिसकी पुलिस द्वारा जप्ती महिला आरोपिया के घर से की गई। उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली हरदा से निरीक्षक प्रहलाद सिंह मर्सकोले, उनि पटेल, उनि अनिल गुर्जर, सउनि संदीप कुशवाह, सउनि सुरेन्द्र श्रीवास्तव, प्र.आर दुर्गेश सेंगर, प्रआर कमलेश अहिरवार, प्रआर करण साहू, आर वीरेन्द्र राजपूत आर. चालक संजू चौहान, महिला आर. विजय लक्ष्मी की विशेष भूमिका रही।

Views Today: 2

Total Views: 96

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!