धर्मशाला समिति का कराएंगे पंजीयन, होगा बैंक खाता

schol-ad-1

बलाही समाज धर्मशाला समिति हंडिया की बैठक में लिया निर्णय

हरदा– बलाही समाज धर्मशाला समिति हंडिया की बैठक रविवार को हंडिया के नर्मदा तट पर स्थित धर्मशाला में हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष रामदयाल साकले ने की। बैठक में धर्मशाला समिति का पंजीयन कराने का प्रस्ताव रखा गया। जिस पर बैठक में शामिल सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सहमति दी। इसके साथ ही धर्मशाला के रुके हुए निर्माण कार्य को पूर्ण कराने पर जोर दिया गया। इसके अलावा समिति के सदस्यों से सहयोग राशि एकत्रित कर धर्मशाला के रुके हुए कार्य पूर्ण कराने पर सभी ने सहमति दी। बलाही समाज के धर्मेंद्र शिंदे ने बताया कि बैठक में धर्मशाला समिति का पंजीयन कराने, स्थाई सदस्य को जोड़कर राशि एकत्रित कर धर्मशाला का रुका निर्माण पूरा कराया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से समाज की धर्मशाला समिति का बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया जल्द पूरी करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में धर्मशाला समिति के संरक्षक रामचरण शिंदे, सचिव दीनदयाल सावनेर, बृजलाल चाकरड़े, किशोर सावनेर, लक्ष्मीनारायण सोलंकी, रामविलास खडेल, सुनील हीरे, सखाराम मोहे, जियालाल शिंदे, अधिवक्ता सुखराम बामने, सुरेश साकले, हुकुमचंद निमारे, अनिल अंकले आदि सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।

Views Today: 2

Total Views: 296

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!