अवैध रूप से रहवासी इलाके में गैस सिलेंडर का बड़ा स्टॉक

schol-ad-1

डॉ अग्रवाल के निवास पर बड़ी मात्रा में गैस सिलेंडर जब्त

खिरकिया। बीते दिनों हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह ने समीक्षा बैठक में अधिकारियो को सख्त निर्देश दिए थे, कि समय समय पर आपके क्षेत्र के गैस गोडाउन का निरीक्षण करते रहे। जिसे लेकर शनिवार को खिरकिया एसडीएम अशोक कुमार डेहरिया ने टीम के साथ किल्लौद विभाग की गैस एजेंसी जिसका खिरकिया में एक मकान में गोडाउन है। उस पर छापामार कार्यवाही की। मौके से गैस से भरी 9 टंकी घर के बाहर खड़ी गाड़ी में रखी 41 गैस की खाली टंकी बंद कमरे में रखी जप्त की है,।
मालूम हो कि पूर्व में भी एसडीएम के द्वारा कार्यवाही कर गैस की टंकी जप्त कर बड़ी कार्यवाही की थी। खबर लिखे जाने तक कार्यवाही चल रही है।

मीडिया कर्मी का मोबाइल छीनने की कोशिश, अभद्र भाषा का उपयोग किया
इधर गैस एजेंसी के संचालक डॉक्टर अग्रवाल के हौसले इतने बुलंद है वह अधिकारियो पर भी गरजने लगा। मालूम हो कि हरदा में भीषण फटाखा ब्लास्ट की घटना के बाद प्रशासन अलर्ट है। लेकिन रुपए कमाने के लालच में कुछ व्यापारी इतने अंधे हो गए की लोगो की जान से उनको कोई मतलब नही। खुलेआम रहवासी क्षेत्र में विस्फोटक सामग्री बिना किसी सुरक्षा की रख रखी है।

पूर्व में कई बार यहां हुई कार्यवाही, अग्रवाल की दादागिरी बरकरार

जहां गैस के इतने सिलेंडर मोके पर पाए गए, वहाँ इससे पूर्व में भी कई बार गैस टँकी बड़ी मात्रा में मिलने को लेकर कार्यवाही की जा चुकी है, परन्तु अग्रवाल की दादागिरी प्रशासन के नियमों को चकनाचूर करते हुए एक बुलडोजर की तरह आगे बढ़ती गई। ओर फिर एक कार्यवाही डॉ अग्रवाल के निवास स्थान किल्लोद रोड मस्जिद के पास देखने को मिली है। सूत्रों के मुताबिक यहां तक पता चला है कि अग्रवाल द्वारा मामलें को रफादफा करने के लिए मोटी रकम का प्रस्ताव भी उच्च अधिकारियों के सामने रखा था परंतु अधिकारियों की निष्पक्ष कार्यवाही के सामने डॉ अग्रवाल के मंसूबों पर पानी फिर गया। इस मामले को पुरजोर उठाने मीडिया के कुछ साथी मोके पर पहुँचे थे, उनके सामने डॉ अग्रवाल अपनी ओछी हरकत करते हुए पाए गए, इस प्रकार के लोगों पर प्रशासन को सख्त कार्यवाही कर लायसेंस रद्द करने की ठोस कार्यवाही की जानी चाहिए। एक रहवासी इलाके में गैस टँकी का इतना बड़ा स्टॉक रखना खतरों से खाली नही है।

इनका कहना है:-

50 अवैध गैस के सिलेंडर खिरकिया में एक मकान में मिले है। खिरकिया एसडीएम और उनकी टीम कार्यवाही कर रहे है। पूर्व में भी उक्त व्यक्ति के  ऊपर कार्यवाही हुई है।आगे इस मामले में आरोपी पर रासुका की कार्यवाही की जायेगी।

आदित्य सिंह, कलेक्टर, हरदा।

Views Today: 2

Total Views: 132

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!