नि:शुल्क सामूहिक तर्पण 18 सितम्बर से

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। शहर के अग्रवाल विश्रान्ति भवन धर्मशाला में नि:शुल्क सामूहिक तर्पण का आयोजन 18 सितम्बर 2024 से रखा गया है। श्राद्ध पूर्णिमा 17 सितम्बर की है। 18 सितम्बर बुधवार से तर्पण का कार्य प्रारंभ होगा, जो 2 अक्टूबर तक चलेगा। पंडित गिरधर शर्मा ने बताया कि शास्त्रों में कहा गया है पितृ पक्ष में सर्व पितृ पृथ्वी पर आते है, अपने पुत्रों द्वारा तर्पण एवं श्राद्ध की इच्छा रखते हैं, उन्हे यह विश्वास होता है कि पितृपक्ष में उनके पुत्र-पोत्र, प्रपोत्र कोई तो उनका तर्पण श्राद्ध करके उनकी तृप्ती कराएगा, जो मनुष्य पितृपक्ष में पितृो के निमित्त तर्पण श्राद्ध नहीं करते उनसे पितृ नाराज हो जाते है। रूष्ट होकर चले जाते हैं, पितृो के दुखी होने से जीवन में बहुत सी परेशानी आने लगती है। परिवार में विवाद व्यापार में हानि शादी विवाह में बाधा कई प्रकार के दोष देखने को मिलते है। इसलिए पितृ पक्ष में पितृो के निमित्त एकम से सर्व पितृ अमावस्या तक तर्पण जरूर करना चाहिए। गया श्राद्ध होने के बाद भी पितृ पितृपक्ष में अपने पुत्रों से तर्पण के जल की आशा करते हैं, जो पुत्र पोत्र तर्पण करते हैं, तो उनके पितृ बहुत प्रसन्न होते है और धन धान्य में वृद्धि कर खूब आशीर्वाद देते हैं। इसलिए पितृपक्ष में पितृो की प्रसन्नता के लिए एकम से अमावस्या तक तर्पण जरूर करें। तर्पण आयोजन की व्यवस्था अनिल अग्रवाल दाल चावल वाले की रहेगी। पं.गिरधर शर्मा ने बताया कि तर्पण में आने के लिए एक परात या थाली,  एक लोटा,  एक ग्लास,  दो प्लेट, एक आचमनी साथ में लाना है। बाकी सभी सामग्री आयोजन स्थल पर निशुल्क प्राप्त हो जाएगी।

Views Today: 2

Total Views: 146

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!