श्रीगणेश जी का जीवन मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता का अनुपम उदाहरण:- प्रियंका कौशल

schol-ad-1

ब्रह्माकुमारीज के हरदा सेवाकेंद्र पर मीडिया सेमिनार एवं सम्मान समारोह आयोजित

स्वस्थ समाज के निर्माण में मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता की भूमिका विषय पर आयोजन

हरदा। ब्रह्माकुमारीज के छीपानेर रोड स्थित ॐ शांति भवन सेवाकेंद्र पर रविवार को मीडिया सेमीनार एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें जिलेभर से प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने भाग लिया।
स्वस्थ समाज के निर्माण में मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता की भूमिका विषय पर आयोजित सेमीनार में रायपुर से आई वरिष्ठ पत्रकार प्रियंका कौशल ने कहा कि हरदा को ह्दय नगरी भी कहा जाता है। लेकिन मां नर्मदा के पावन तट पर बसा हरदा ‘हरने वाला व देने वाला दोनों है। हरदा यानि दुखों को हरने वाला, सुखों को देने वाला। पत्रकारों को स्वस्थ समाज बनाने के लिए मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता करने की आवश्यकता है। हमें श्री गणेश से मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता सीखनी चाहिए। गणेश की तरह बड़े-बड़े कानों से हमें सब कुछ सुनना चाहिए।, लेकिन बुद्धि के मंथन से केवल काम की बातें ही प्रसारित करना चाहिए। बाकी जो काम की बात न हो उसे बड़े से उदर में समा लेना चाहिए। नारद जी भी हमें मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता सिखाते हैं। नारद जी से प्रमुख तीन बातें सीखने चाहिए। पहला, अथक होना, दूसरा निडर होना व तीसरा विश्वसनीय होना। पत्रकारिता में विश्वसनीयता की पुर्नस्थापना करने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। पत्रकारों को स्ट्रेस भरे जीवन में मेडिटेशन का सहारा लेना होगा। भगवान का नम्बर रोज डायल करना होगा। चरण व आचरण का भेद भी समझना होगा क्योंकि चरण हमें मंदिर तक तो ले जाते हैं, लेकिन भगवान तक हमें हमारा आचरण ले जाता है।


डॉ. प्रभु शंकर शुक्ल ने कहा कि पत्रकारिता का इतिहास गौरवपूर्ण रहा है। हमे आज भी उसे आगे बढ़ाना होगा। सभी पत्रकार साथी मेडिशन जरूर सीखें इससे उनके दैनिक जीवन में सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी।


रायपुर से आए वरिष्ठ पत्रकार विशाल यादव ने कहा कि एक पत्रकार के जीवन में मूल्य होंगे तो वह समाज में मूल्यों को बढ़ावा दे सकेगा। एक दौर था जब अखबार की खबरों को पढ़कर लोग आंख बंद करके विश्वास कर लेते थे।


माउंट आबू से आए वरिष्ठ पत्रकार बीके पुष्पेन्द्र ने कहा कि समय की मांग है कि सकारात्मक खबरों को बढ़ावा दे। सप्ताह में कम से कम दो सकारात्मक खबरे जरूर लिखें, इससे समाज को नई दिशा, प्रेरणा और नई राह मिलेगी। अपने जीवन में अध्यात्म का समावेश करेंगे तो जीवन आनंदमय और खुशहाल बन जाएगा।


वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके भव्यता दीदी ने कहा कि सर्वोच्च सत्ता परमपिता परमात्मा के ध्यान से जीवन सुखमय हो जाएगा। साथ ही आपने राजयोग मेडिटेशन से गहन शांति की अनुभूति कराई। कार्यक्रम में हरदा, खिरकियां, हंडिया, टिमरनी, सिराली, रहटगांव से पत्रकार कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे। बीके किरण बहन ने आभार माना। कार्यक्रम का संचालन करते हुए बीके राजेश भाई ने ब्रह्मा कुमारिज का परिचय देते हुए मीडिया विंग के बारे में बताया। कार्यक्रम में 49 पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया।

Views Today: 2

Total Views: 104

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!