वार्ड में फैली अव्यवस्थाएं, नागरिक परेशान

schol-ad-1



अनोखा तीर, हरदा।
वार्ड क्र. 24 में समस्याओं का अंबार लगा है। वर्षों से एक पाइप बार बार चोक हो जाता है, यह पाइप वार्डवासियों द्वारा ही डाला गया था, जो एक बार रोड बनने से दब गया, जिसे सफाई कर्मचारियों द्वारा चोक होने पर खोल दिया जाता था, लेकिन अभी कुछ माह से तो वह चोक ही पड़ा है। हफ्ते में एक बार सफाईकर्मी आकर औपचारिकता निभा जाते हैं। स्ट्रीट लाइट भी अधिकतर बंद पड़ी है। एक जागरूक नागरिक ने इसके बारे में सीएमओ श्री पाटीदार से फोन पर चर्चा की। जिस पर उन्होंने उनसे सभी समस्या और पता व्हाट्स-एप पर लिखकर भेजने का बोला था, वह भी भेज दिया। इसके बाद समस्या का हल नहीं निकल पा रहा है। क्या नगर पालिका अधिकारी इस ओर पुन: ध्यान देंगे।

Views Today: 2

Total Views: 36

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!