विधायक दोगने पर अभद्र टिप्पणी का मामला

schol-ad-1


-कांग्रेसजनों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर की कार्यवाही की मांग
अनोखा तीर, हरदा।
जिले के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को विधायक डॉ. आरके दोगने के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के मामले में युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेसियों ने इसे लेकर एसपी कार्यालय में एसडीओपी अर्चना शर्मा को ज्ञापन सौंपा है। शिकायती आवेदन में कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष ओम पटेल ने कहा- आनंद जाट नाम का शख्स कोचिंग संचालक है। जो काफी लंबे समय से अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए हरदा विधायक डॉक्टर राम किशोर दोगने के खिलाफ असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए टीका टिप्पणी कर उन्हें अपमानित कर रहा है।
जिससे उसके द्वारा क्षेत्र की जनता में विभिन्न प्रकार से धार्मिक उन्माद और भय फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आनंद जाट काफी लंबे समय से जुआ सट्टा चलाता है। शासन में अपनी पहुंच बताकर थाना प्रभारियों और चिकित्सकों को भी धमकाता रहता है। आरोपी के खिलाफ फेसबुक से सारे सबूत भी इक_ा किए गए हैं। जिसे ज्ञापन पत्र के साथ दिया गया है।
इस मामले को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता आंनद जाट का कहना है कि उनके द्वारा हरदा विधायक डॉ. आर के दोगने के द्वारा विधायक निधि की गड़बड़ी को लेकर आरटीआई के तहत जानकारी निकाली है। इसी बात से नाराज होकर उन्होंने कांग्रेस नेताओं को ऑफिस भेज मेरे खिलाफ ज्ञापन दिया है। उन्होंने कहा कि वो जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेस कर विधायक निधि की राशि में हुई गड़बड़ी की जानकारी सार्वजनिक करेंगे। वही एसडीओपी शर्मा ने कहा कि मामले में जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएंगी। ज्ञापन सौंपते समय कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल, किसान कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन विश्नोई, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद व्यास, नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी, अधिवक्ता अनिल दुबे, दिनेश यादव, राजेश पटेल, भागीरथ पटेल, संजय जैन, राकेश सुरमा, धर्मेंद्र चौहान, योगेश चौहान सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

Views Today: 2

Total Views: 60

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!