-अयोध्या के भगवान श्रीराम के रूप में विराजेंगे भगवान श्रीगणेश
-निकलेगी विशाल शोभायात्रा
अनोखा तीर, हरदा। बच्चों के प्रिय भगवान गणेश के आगमन को लेकर सभी उत्साह से तैयारी कर रहे है। आज गणेश चतुर्थी पर घरों घर भगवान गणेश जी का आगमन होगा। साथ ही चौक चौराहे पर पंडालों में भी बड़ी बड़ी भगवान गणेश जी की मूर्ति विराजित कर आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में विगत आठ वर्ष पहले खेड़ीपुरा के वार्ड नंबर 04 के छोटे से संगठन के जरिए श्री गणेश उत्सव की शुरुआत करने वाले बच्चों के द्वारा आज शहर के अन्य बड़े संगठनों की तरह भगवान श्री गणेश जी के चतुर्थी उत्सव को विशाल रूप में मनाने का आयोजन किया गया है। हेमंत मोराने ने बताया कि युवाओं के द्वारा बड़े ही धार्मिक उत्साह से आयोजन को एक बड़ा रूप में दिया गया। जिसमे भगवान गणेश की विशाल मूर्ति शहर के जाने माने कलाकर बघेल आर्ट्स द्वारा श्रीनाथ जी के स्वरूप में मूर्ति तेयार करवाकर, विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है।
इस आयोजन को लेकर भगवान गणेश के आगमन को लेकर विगत एक वर्ष विशेष तैयारी करते हुए विशाल शोभा यात्रा की रूप रेखा तेयार कर, घरों घर चंदा एकत्र कर 10 से 15 युवाओं ने मिलकर गणेश चतुर्थी पर विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। विघ्नहर्ता श्री गणेश उत्सव समिति खेडीपुरा के तत्वाधान में श्री गणेश उत्सव चतुर्थी अवसर पर शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है। जिसमे नगर के प्रमुख मार्गो से शोभा यात्रा निकाली जावेगी। जिसमे प्रसिद्ध कलाकार और बैंड प्रस्तुति देंगे। समिति के सदस्य श्री खोदरे ने बताया कि शोभा यात्रा में देवास का प्रसिद्ध राज केशरी ब्रास बैंड, खंडवा के चिंता मणि बाहुबली हनुमान, जबलपुर के छोटे उस्ताद, रंगोली आर्टिस्ट, वृंदावन के राधेकृष्ण रास कलाकार, भारत माता और शहीदों की शहादत की झांकियां, पुष्प वर्षा और रंगीन आतिशबाजी, श्रीनाथ जी के रूप में भगवान श्री गणेश जी की विशाल प्रतिमा शामिल होगी। शोभा यात्रा गणेश चतुर्थी के दिन शाम 5 बजे से खेडीपुरा से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख चौराहे से होकर निकलेगी। जिसमे समिति के सदस्यों के साथ नागरिक शामिल होंगे। समिति का यह आठवां वर्ष जो बड़ी धूमधाम से गणेश उत्सव मानने जा रहा है। शोभा यात्रा में नगर के नागरिक और धर्म प्रेमी जनता से शोभा यात्रा में शामिल होने का अनुरोध किया गया है।

Views Today: 2
Total Views: 22