नकवाड़ा भैरवबाबा मंदिर में रामसत्ता का आयोजन

schol-ad-1



अनोखा तीर, हरदा। समीपवर्ती ग्राम नकवाड़ा जिजगांव के बीच स्थित भैरव बाबा मंदिर में रामसत्ता का आयोजन किया गया। ग्राम नकवाड़ा की धर्म प्रेमी जनता द्वारा आयोजित इस धार्मिक आयोजन में शुक्रवार सुबह से ही अलग-अलग भजन मंडलियों द्वारा अपनी संगीतमय भजन प्रस्तुति दी जा रही है। 24 घंटे चलने वाले इस भाव भक्ति पूर्ण आयोजन में आस-पास के ग्रामीण जनों द्वारा पूरी आस्था के साथ भाग लिया जा रहा है। दिन में जहां महिला मंडलों ने भक्ति रस की वर्षा की तो वहीं शाम को इसकी कमान पुरुष मंडलियों ने संभाल ली थी। आयोजन के सुत्र धार गोविंद मालाकार ने बताया कि गांव में वर्षा ऋतु दौरान इस तरह के धार्मिक आयोजन प्रति वर्ष किये जाते हैं। लेकिन यह पहला अवसर है जब भैरव बाबा के स्थान पर यह रामसत्ता की जा रही है। चूंकि पहले यहां एक चबूतरा था लेकिन अब गील परिवार द्वारा भैरव बाबा का भव्य मंदिर निर्माण कर दिया गया है तो यह आयोजन यहीं रखा गया है। गोविंद ने बताया कि अब तो यहां अक्सर कोई न कोई धार्मिक गतिविधियां संचालित होती ही रहती है। वहीं गांव के बुजुर्ग लोग यहां प्रतिदिन शाम को सुंदरकांड पाठ तथा भजन कीर्तन भी करते हैं। इस भक्ति भाव पूर्ण आयोजन में तल्लीन रामस्वरूप मालाकार, रामचंद्र, रामदास, रामबिलास मालाकार, निर्भय दास छापरे, संतोष पाटिल, हरिओम मालवीय आदि ग्रामीणों की भूमिका सराहनीय है।

Views Today: 2

Total Views: 114

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!