श्री दाना बाबा नवदुर्गा उत्सव समिति का पुन: गठन

schol-ad-1

खिरकिया। नगर में हमेशा सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में हमेशा सक्रिय रहने वाली दाना बाबा नवदुर्गा उत्सव समिति का पुन: गठन किया गया। विगत दिनों समिति की बैठक में सर्व सम्मति से नए सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई। समिति के संरक्षक भरत हेडा, डॉ उमेश शर्मा, विमल रांका, जुगल सैनी के द्वारा सर्व सम्मति से समिति के अध्यक्ष राम खरबाडिया को नियुक्त किया। वही उपाध्यक्ष विनय राजपूत, सचिव रमेश बोरदे, सहसचिव श्याम चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र मेहता, लेखापाल चेतन डाले को बनाया गया। समिति के द्वारा बैठक में आगामी नवरात्रि उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाने की रूपरेखा बनाई गई। समिति पिछले 16 वर्षो से नवरात्रि उत्सव मनाते आ रही है। इस मौके पर समिति के बाबा राजपूत, गोविंद तापड़िया, शैलेंद्र सोनी, रामेश्वर दशोरे, आशीष सोलंकी, गोल्डी राजपूत, ललित विश्वकर्मा, महेंद्र सोलंकी, दुर्गेश राठौर, रोहित भाटी, ओम राजपूत, अंकित सुरमा सहित समिति के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Views Today: 2

Total Views: 140

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!