स्‍व सहायता समूह से जीवन में आया बदलाव-आमदनी बढ़ी

पशुपालन, मनिहारी, दुकान, आटा चक्‍की का संचालन कर बनी गुड्डीकुंवर लखपति दीदी

स्‍व सहायता समूह से जीवन में आया बदलाव-आमदनी बढ़ी

पशुपालन, मनिहारी, दुकान, आटा चक्‍की का संचालन कर बनी गुड्डीकुंवर लखपति दीदी

नीमच:-स्‍व–सहायता समूह से जुड़कर आर्थिक गतिविधियां संचालित कर पिपलिया रावजी के जीवन ज्‍योति स्‍व सहायता समूह की सदस्‍य श्रीमती गुड्डी कुंवर चौहान के जीवन में काफी बदलाव आया है। अब वे पशुपालन के साथ ही मनिहारी दुकान एवं आटा चक्‍कीका सफलतापूर्वक संचालन कर आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बन गई है। गुड्डी कुंवर चौहान प्रतिमाह तीस हजार और वार्षिक 3.60 लाख रूपये की आमदनी प्राप्‍त कर आज लखपति दीदी के नाम से पहचानी जाने लगी है।

     स्‍व सहाय‍ता समूह से जुडने के बाद श्रीमती गुड्डी कुंवर चौहान ने मजदूरी करना छोड दिया है। अब वह मनिहारी की दुकान एवं आटा चक्‍की का सफलतापूर्वक संचालन कर आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बन गई है। अन्‍य महिलाएं भी गुड्डी कुंवर चौहान से प्रेरित होकर समूह से जुडकर स्‍वरोजगार स्‍थापित कर रही है।

Views Today: 2

Total Views: 44

Leave a Reply

error: Content is protected !!