सड़क निर्माण का किया भूमिपूजन


अनोखा तीर, सिराली। दाना बाबा मंदिर से पुराना बस स्टैंड तक बनने वाले सीसी रोड के निर्माण का भूमिपूजन नगर परिषद अध्यक्ष अनीता कैलाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्याम बुचा एवं वार्ड पार्षद पायल भोला शंकर कुशवाह के द्वारा पंडित सुनील पराशर के द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ कराया गया। भाजपा नेता वेद प्रकाश शर्मा ने बताया की दाना बाबा मंदिर से पुराना बस स्टैंड तक 280 मीटर लंबे 7 मीटर चौड़े रोड के निर्माण पर 27 लाख रुपए की लागत आएगी। रोड के दोनो साइट 1 मीटर प्योर ब्लॉक लगाए जाएंगे। पानी निकासी के लिए पूर्व में ही नाली निर्माण प्रारंभ हो चुका है। इस रोड के बनने से सिराली के मुख्य मार्ग पर कई वर्षों से जल भराव की समस्या से ग्रसित व्यापारी एवं नागरिको की समस्या का निदान होगा। इस निर्माण के लिए स्थानीय व्यापारियों एवं नागरिकों ने नगर परिषद अध्यक्ष अनीता कैलाश अग्रवाल, वार्ड पार्षद पायल भोलाशंकर कुशवाह, सीएमओ राहुल शर्मा एवं समस्त पार्षदो का आभार व्यक्त किया। एक पौधा मां के नाम अंतर्गत थाना परिसर एवं माहेश्वरी परिसर में पौधरोपण किया एवं पौधो के संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, पार्टी कार्यकर्ता एवं नगर परिषद कर्मचारी उपस्थित रहे।

Views Today: 2

Total Views: 76

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!