अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देश अनुसार जिले में अतिवृष्टि और बाढ़ से निपटने के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट होमगार्ड मयंक जैन ने बताया कि हरदा का जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का दूरभाष क्र.7587643426 है। उन्होने बताया कि बाढ़ एवं प्राकृतिक आपदा की स्थिति में मध्यप्रदेश होमगार्ड और राज्य आपदा मोचन बल एसडीईआरएफ के राज्य स्तरीय स्टेट कमाण्ड सेंटर के टोल फ्री नम्बर तथा 7648861080 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
Views Today: 14
Total Views: 108