मूंग तुलवाने किसान से मांगे 10 हजार


-मामला : खेड़ा वेयर हाउस का, किसान ने कलेक्टर से की शिकायत
अनोखा तीर, हरदा।
आवेदक राहुल जाट निवासी आदमपुर से  मूंग तुलवाने के दौरान खेड़ा वेयर हाउस पर पैसों की मांग की गई। जिसको लेकर किसान ने कलेक्टर से इसकी शिकायत की है। किसान ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से बताया कि वेयर हाउस के मैनेजर नंदकिशोर बेदी द्वारा  मूंग उपज तुलवाने के दौरान 10 हजार रुपए की मांग की गई और अपने अधीन सर्वेयर के खाते में राशि डालने को कहा। तब मैंने सर्वेयर के क्यूआर कोड पर २५०० रुपए डाले। इसके बाद वह मुझसे और पैसों की मांग करने लगा। वहीं रुपए न देने पर मूंग तोलने से इनकार करने लगा।  किसान ने ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर से उक्त वेयर हाउस के मैनेजर एवं सर्वेयर पर उचित कार्यवाही की मांग की है।  

Views Today: 2

Total Views: 22

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!