41 प्रायवेट स्कूलों को नोटिस जारी


-हो सकती है एसएसजीबी स्कूल की मान्यता समाप्त
अनोखा तीर, हरदा। जिला शिक्षा अधिकारी बलवंत पटेल ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश अनुसार प्रत्येक प्राइवेट स्कूल को 24 जून तक शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए निर्धारित फीस पोर्टल पर अपलोड करनी थी। लेकिन जांच के बाद यह पाया गया कि जिले के कुछ स्कूलों द्वारा अभी तक फीस संरचना पोर्टल पर अपलोड नहीं की गई है, जो कि शासन के आदेशों की अवहेलना है। इसलिए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिले के 41 विद्यालयों को नोटिस जारी किए गए हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि हरदा में संचालित एसएसजीबी हायर सेकेंड्री स्कूल द्वारा विद्यार्थियों को एक दुकान विशेष से ही स्कूल की शैक्षणिक सामग्री क्रय करने के लिए कहा जा रहा था। इसलिए इस विद्यालय को अंतिम कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री पटेल ने बताया कि इसके बाद इस विद्यालय की मान्यता समाप्ति की कार्यवाही की जाएगी।

Views Today: 2

Total Views: 50

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!