-एनएचएआई विभाग नहीं दे रहा ध्यान
फोटो 02
अनोखा तीर, हरदा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 47 पर हरदा से लेकर हंडिया तक विशेषकर अबगांव, अतरसमा, तलाई टप्पर के पास बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिस पर एनएचएआई के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहें हैं। सड़कों का पानी किसानो के खेतों में जा रहा है, जिससे किसानों को भी काफी दिक्कत हो रही है। खेतों में जाने का रास्ता बंद हो गया है, जिसका कोई हल अभी तक अधिकारी नहीं निकाल पाए हैं। ओम पटेल ने बताया कि बारिश के कारण बड़े बड़े गड्ढों में पानी भरा होने से वाहनों की आवजाही में दिक्कत होती हैं। कभी कभी जाम लग जाता हैं, जिससे किसानों और आमजनों को भारी मशक्कत होती हैं। सड़क पर निर्माणाधीन सड़क की मिट्टी आ जाती है, जिससे दो पहिया वाहन फिसलते हैं, दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती हैं। जिसके लिए त्वरित निराकरण करना चाहिए लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो रही हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री पटेल ने मांग की हैं कि जल्द से जल्द सड़को का सुधार कर क्षेत्र के आमजन और किसानो को आवगमन में तकलीफ न हो इस हेतु एनएचएआई को त्वरित समाधान करना चाहिए।
Views Today: 2
Total Views: 116